Pakistan: पेशावर की मस्जिद में बड़ा बवाल, 2 की मौत, 11 घायल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 01, 2022, 11:15 PM IST

पाकिस्तान में पावर कट को लेकर बड़ा बवाल हुआ है जिसमें लोग बहस के दौरान हाथापाई पर हो गई है.

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान (Pakistan) के पेशावर के फतल इलाके की एक मस्जिद  में बिजली कटौती को लेकर दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं इस घटना में  11 घायल हो गए है. ये सभी लोग मस्जिद में नमाज अदा करने गए थे और वहां बिजली कटौती की घटना से एक बड़ा बवाल हो गया. 

अफगानिस्तान (Afghanistan) से जुड़े पाक के पेशावर के लक्की मारवत जिले के ईसाक खेल इलाके में मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद नमाज के बाद उपासकों के एक समूह में अपने क्षेत्र में बिजली कटौती को लेकर तीखी बहस हुई थी और फिर इस बहस ने हिंसक रूप ले लिया है. 

पुलिस ने कहा कि संघर्ष जल्द ही हिंसक हो गया और कुछ उपासकों ने गोलीबारी की, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और छह साल के बच्चे सहित 11 अन्य घायल हो गए. हालांकि पुलिस का कहना है कि अब स्थिति को कंट्रोल कर लिया है. 

Shivsena: उद्धव ठाकरे ने लिया बड़ा फैसला, एकनाथ शिंदे को पार्टी नेता पद से हटाया

आपको बता दें कि पाकिस्तान में बिजली संकट  लगातार गहराता जा रहा है. बार-बार लाइट कटने की वजह से टेलिकॉम ऑपरेटरों ने कहा है कि ऐसे हालात में इंटरनेट और कनेक्टिविटी सेवाएं देना मुश्किल है. टेलिकॉम कंपनियों ने तो इंटरनेट सेवाएं बंद करने की चेतावनी भी दी है. 

Shama Sikandar ने स्विमसूट पहनकर पूल में खिचाईं ऐसी Photos, देखकर उड़े फैंस के होश

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Pakistan Power Cut in pakistan peshawar