Pakistan Economy Crisis: चाय के सबसे बड़े आयातक देश पाक के मंत्री का सुझाव, 'कटिंग चाय पीया करो'

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 15, 2022, 09:48 PM IST

सांकेतिक चित्र

Cutting Tea Controversy: पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने देश की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए लोगों से चाय की खपत कम करने की अपील की है.

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान इस वक्त भयानक आर्थिक तंगी से गुजर रहा है और देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगभग खत्म होने के कगार पर है. पड़ोसी देश को अब विदेशी कर्ज भी बहुत मुश्किल से मिल रहा है. ऐसे हालात में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार उल्टे-सीधे फैसले ले रही है और अतार्किक सुझाव लोगों को दे रही है. अब पाक सरकार के एक मंत्री ने लोगों से अपील की है कि वो रोज 1-2 कप चाय कम पिएं ताकि देश की मदद हो सके.

Pakistan में इस वक्त गंभीर आर्थिक संकट 
आर्थिक संकट में फंसा पाकिस्तान इससे बाहर निकलने के लिए कुछ भी करने को तैयार है लेकिन सरकार के पास ठोस प्लानिंग का अभाव है. हताश और परेशान सरकार इस वजह से ऐसे-ऐसे फैसले भी ले रही है जो न सिर्फ लोगों को चुभ रहे हैं बल्कि मीडिया में भी सुर्खियां बटोर रहा है.

हाल ही में पाकिस्तान के एक संघीय मंत्री अहसान इकबाल ने देश की अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए नागरिकों से चाय की खपत में कटौती करने का आग्रह किया है. मंत्री का तर्क है कि इससे अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में मदद मिलेगी.

 

यह भी पढें: UAE Banned Indian Wheat Export: यूएई ने भारतीय गेहूं के निर्यात पर 4 महीने की रोक लगाई

चाय का सबसे बड़ा आयातक है पाकिस्तान
चाय के मामले में पाकिस्तान दुनिया के सबसे बड़े आयातक में से एक है. उसने पिछले साल 600 मिलियन डॉलर से अधिक मूल्य की चाय की खरीदारी की है. पाकिस्तान सबसे ज्यादा चाय केन्या से मंगाता है. इसे मंगाने के लिए उसे विदेशी मुद्रा की जरूरत पड़ती है जो उसके पास बहुत कम बची है. 

विदेशी मुद्रा कंट्रोल करने के लिए ही पाकिस्तान ने कई चीजों के आय़ात पर प्रतिबंध लगा रखा है. वहीं, इन सबके बीच चाय पीने को कम करने के अनुरोध का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, कई लोगों को संदेह है कि सरकार इस पर भी प्रतिबंध लगा सकती है.

यह भी पढें: USA Best Restaurant का खिताब जीता भारतीय 'चाय पानी' ने, जानें किस खासियत ने बनाया विजेता 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Pakistan pakistan news Pakistan economy pak economy crisis pakistan government