इमरान खान के लिए हो रही इन दो खूबसूरत पाकिस्तानी महिलाओं में लड़ाई, साथ देने और न देने का है मामला

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 29, 2022, 10:02 PM IST

Imran Khan ने पाकिस्तान की वर्तमान सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है जिसके चलते देश में अस्थिरता की स्थिति है.

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) इस समय मुल्क में बगावत पर उतर चुके हैं. उनके समर्थकों और विरोधियों के बीच इस समय भयंकर ट्विटर वॉर (Twitter War) चल रहा है. इस बीच लॉलीवुड (पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री) की दिग्गज अभिनेत्री और मशहूर हस्ती मिशी खान (Mishi Khan) ने इफत उमर (Iffat Omer) की राजनीतिक प्राथमिकताओं पर कड़ी राय व्यक्त की है. मिशी उन मशहूर हस्तियों और लोगों में से हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया के जरिए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया है. इफत उमर उनकी आलोचना में बयान दे रही हैं. 

दूसरी ओर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सीधे तौर पर कहा है कि वे लंदन नहीं जाएंगे. इस मुद्दे पर अब पाकिस्तान की दो एक्ट्रेस आमने सामने आ गई हैं. इफत उमर इमरान खान और पीटीआई की कड़ी आलोचक हैं. पूर्व क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान की नीतियों की उन्होंने कई बार आलोचना की है और कहा है कि इमरान के चलते पाकिस्तान आर्थिक तौर पर घुटनों पर आ गया है. 

ISI के पूर्व प्रमुख जनरल फैज हामिद समय से पहले लेंगे रिटायरमेंट, इस वजह से लिया फैसला

इमरान विरोधी उमर की आलोचना करते हुए समर्थक एक्ट्रेस मिशी ने इफत और उनकी राजनीतिक पसंद की निंदा करने के लिए ट्वीट्स किए. उनके एक ट्वीट में लिखा था, 'इफत उमर भीड़ की जांच करने के लिए अपनी झाड़ू पर उड़ान भर रही हैं और वापस नजम सेठी रावलपिंडी को रिपोर्ट करती हैं'. इसके अलावा उन्होंने एक अन्य ट्वीट में अभिनेत्री रेहम खान को भी निशाने पर लिया और लिखा 'ओहो रेहम खान भी जलसा गाह की सफाई की जांच करने के लिए इफत उमर को फॉलो कर रही हैं. 

यूक्रेन के इस इलाके में मिली सामूहिक कब्र, पढ़ें रूसी सेना के खौफनाक नरसंहार की कहानी

दोनों एक्ट्रेस ट्विटर पर भिड़ रही है. इसकी एक मात्र वजह इमरान खान हैं. इमरान इस वक्त देश की शहबाज शरीफ सरकार के विरोध में खड़े हैं. वे लगातार आरोप लगा रहा है कि देश की आर्थिक और राजनीतिक स्थिति को शहबाज सरकार बर्बाद कर रही है. हाल ही में इमरान खान पर हमला भी हुआ था जिसमें उनके पैर पर गोली भी लगी थी. इमरान पाकिस्तान में जल्द से जल्द चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.