डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के जाने माने टीवी एंकर और दिवंगत सांसद आमिर लियाकत की पत्नी दानिया शाह (Dania shah) को पुसिल ने गिरफ्तार कर लिया. उन पर पति के साथ कथित तौर बनाई गई निजी वीडियो को लीक करने के आरोप है. यह वीडियो पत्नी ने आमिर की मौत के छह माह बाद लीक किया है. इसका पता लगाते ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी.
स्थानीय मीडिया में आई रिपोर्टों की मानें तो जांचकर्ताओं ने दानिया मलिक, जिसे लोकप्रिय रूप से दनिया शाह के नाम से जाना जाता है. उन्हें एक अश्लील वीडियो लीक मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. महीनों बाद उसने अपने दिवंगत पति को अपने बेडरूम में एक अवैध पदार्थ ले जाते हुए क्लिप को कथित रूप से साझा किया था.वहीं दानिया की मां ने बताया उनकी बेटी को कुछ लोग सदर पुलिस स्टेशन ले गए.
पढ़ें- Srinagar Jama Masjid में महिला और पुरुषों के एक साथ बैठने पर लगी रोक, फोटोग्राफर्स को भी नहीं मिलेगी एंट्री
9 जून को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी आमिर की मौत
बता दें कि आज से सात माह पूर्व 9 जून को आमिर लियाकत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इसकी वजह उनकी तीसरी पत्नी दानिया शाह द्वारा तलाक के लिए याचिका दायर कर गंभीर आरोप लगाना बताया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि इस वजह से आमिर लियाकत मानसिक रूप से परेशान थे. इसी के बाद वह अपने घर के कमरे में मृत पाए गए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.