Pakistan: को-एजुकेशन से बढ़ रहे हैं रेप के मामले, पाकिस्तानी मुफ्ती तारिक मसूद के बयान पर मचा बवाल

Written By आकांक्षा सिंह | Updated: Oct 22, 2024, 08:37 AM IST

Mufti Tariq Masood: पाकिस्तान के  धर्मगुरु मुफ्ती तारिक मसूद  ने एक विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने कहा है कि लड़कियों के रेप होने के पीछे का कारण को-एजुकेशन सिस्टम है.

Pakistani News: पाकिस्तानी के धर्मगुरु मुफ्ती तारिक मसूद (Mufti Tariq Masood) ने हाल ही में अपने अजीबोगरीब बयानों की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. एक तरफ जहां कुछ दिन पहले उनका एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था, जिसमें वो पैगंबर मोहम्मद को अनपढ़ बता रहे थे, जिसके बाद लोगों का गुस्सा उन पर फूट काफी बढ़ गया. वहीं एक और क्लिप उनका वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने रेप को लेकर ऐसी बात कही है, जो वाकई में काफी शर्मनाक और विवादित है. उन्होंने एक वीडियो में कहा कि लड़कियों के रेप होने के पीछे की सबसे बड़ी वजह को-एजुकेशन सिस्टम है.

रेप का कारण को-एजुकेशन
मुफ्ती तारिक मसूद ने अपने बयान में कहा कि देश में रेप के कई सारे मामले देखने को मिल रहे हैं. हमें जानना चाहिए इसके रोकथाम के लिए क्या करना जरूरी है. पहले तो इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति को सजा देनी चाहिए. हालांकि, ऐसे भी रेप के मामलों में कमी नहीं आ पाएगी. इसके लिए हमें दूसरा उपाय इस्तेमाल करना पड़ेगा, जो है एजुकेशन सिस्टम पर लगाम खासकर हमें को-एजुकेशन पर ध्यान देने की जरूरत है.


ये भी पढ़ें-Hyderabad: 'ये OYO नहीं है, रोमांस करना मना है', कैब ड्राइवर ने कपल्स को दी चेतावनी


इतने मिल चुके लाइक्स  
उन्होंने आगे कहा कि को एजपकेशन के कारण ही इस्लामिक देशों में रेप के मामले दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं. पाकिस्तानी धर्मगुरु मुफ्ती तारिक मसूद द्वारा कॉ एजुकेशन पर दिए गए बयान वाले वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अभी तक 10 हजार से ज्यादा बार देखा चुका है. 2 मिनट की वीडियो पर कम से कम 650 लाइक्स भी मिले हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.