Pakistan की महिला ने हाई कोर्ट से कहा- न्याय नहीं दे सकते तो मुझे भारत भेज दो

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 01, 2022, 01:40 PM IST

सांकेतिक तस्वीर

एक पाकिस्तानी महिला लंबे समय से जमीन के एक मुकदमे में कोर्ट का चक्कर लगा रही थी. उसने कोर्ट से कहा कि आप न्याय नहीं दे सकते तो हमें भारत भेज दें.

डीएनए हिंदी: जमीन के विवाद में कोर्ट का चक्कर लगा रही एक पाकिस्तानी महिला तंग आ गई. परेशान होकर इस महिला ने कोर्ट से कहा कि अगर आप हमें न्याय नहीं दे सकते तो भारत भेज दो. बताया गया कि महिला लगभग 30 सालों से यह मुकदमा लड़ रही हैं लेकिन अभी तक उन्हें न्याय नहीं मिल पाया है. महिला ने उम्मीद जताई है कि उन्हें भारत की कोर्ट में न्याय मिल जाएगा.

सैयदा शहनाज नाम की महिला की संपत्ति का मामला लाहौर हाई कोर्ट पहुंचा था. पांच मरला (एक मरला=0.025 बीघा) जमीन का यह मामला पिछले तीन दशकों से कोर्ट में चल रहा है. महिला ने पाकिस्तान के बहावलपुर में चल रहे अपने कोर्ट को ट्रांसफर करने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि अगर वह बहावलपुर गईं तो संपत्ति के अवैध कब्जेदार उनकी जान ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें- देश के 12 करोड़ Bank Customers को राहत, Saving Account पर बढ़ी कमाई 

36 साल से अदालतों में चल रहा है मुकदमा
हाई कोर्ट में उन्होंने कहा कि जब वह 9 साल की थीं, तब से यह मुकदमा चल रहा है और अब उनकी उम्र 45 साल हो गई है. उनके इलाके के कुछ प्रभावशाली लोगों ने उनके ही घर पर कब्जा कर लिया और वह इतने लंबे समय से अपने हक के लिए अदालतों का चक्कर काट रही हैं. उन्होंने कोर्ट से कहा कि अगर आप मुझे न्याय नहीं दे सकते तो मुझे भारत भेज दें, मुझे भारतीय अदालतों से न्याय मिल सकता है.

यह भी पढ़ें- 500 साल बाद गर्भगृह में लौटेंगे रामलला, CM योगी ने पहला पत्थर रख रचा इतिहास

हालांकि, इस मामले पर लाहौर हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि उन्हें भारत भेजने का अधिकार कोर्ट के पास नहीं है. सैयदा शहनाज ने मीडिया से बताया कि उनके पूर्वज भारत से पाकिस्तान आए थे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

high court pakistan news pakistan news today lahore high court