Imran Khan ने FIA चीफ को बाथरूम में करवा दिया था बंद, नवाज शरीफ की बेटी थी वजह, जानें पूरा मामला

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 06, 2022, 10:01 AM IST

Imran Khan

FIA Chief Locked in Bathroom: बुधवार को हुए एक खुलासे में सामने आय़ा है कि इमरान खान ने FIA चीफ को बाथरूम में बंद करवा दिया था.

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान में इन दिनों एक तरफ बाढ़ की वजह से हालात बेहाल हैं तो दूसरी तरफ सियासत में भी भूचाल का माहौल है. बाढ़ग्रस्त इलाकों में सुरक्षा और आपदा प्रबंधन किया जा रहा है, मगर सियासी गलियारों में मामले पेचीदा होते नजर आ रहे हैं. ये पेचीदगी पैदा हुई है बीते दिनों लीक हुए ऑडियोज की वजह से. ताजा मामला पाकिस्तान की फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (FIA) से जुड़ा है. FIA के पूर्व महानिदेशक बशीर मेमन ने एक हैकर के दावे की पुष्टि करते हुए कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के कहने पर उन्हें बाथरूम में बंद कर दिया गया था. बुधवार को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए यह बात सामने आई है. 

क्या है FIA के पूर्व महानिदेशक को बाथरूम में बंद किए जाने का मामला
दरअसल एक हैकर ने एक साथ कई ट्विट किए थे. बेशक अब इन ट्विट्स को हटा दिया है, लेकिन इनमें जो लिखा गया था उसकी पुष्टि खुद मेमन ने की है. जिओ टीवी के अनुसार मेमन ने हैकर के दावों की पुष्टि की है. उन्होंने बताया है कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) की नेता मरियम नवाज के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर उन्होंने खान से रूखे लहजे में बात की थी. इसके बाद इमरान खान के तत्कालीन प्रधान सचिव आजम खान ने मेमन का हाथ पकड़ा और उन्हें बाथरूम में बंद कर दिया.’

ये भी पढ़ें-  भारतीय कफ सिरप से गांबिया में 66 बच्चों की मौत! WHO ने किया अलर्ट, जांच शुरू

इससे पहले हो चुके हैं कई ऑडियो लीक
बीते कुछ दिनों मे पाकिस्तान प्रधानमंत्री कार्यालय से कई ऑडियो लीक हुए हैं. इनकी वजह से पाकिस्तान की सियासत गर्माई हुई है. कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनके मुख्य सचिव तौकीर शाह की बातचीत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर लीक हो गया था. इसके अलावा इमरान खान और उनका अपनी पार्टी के नेताओं से बातचीत का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर लीक हुआ था. अब प्रधानमंत्री कार्यालय से लीक हुए इन ऑडियोज के संबंध में जांच के आदेश दिए गए हैं. 

ये भी पढ़ेंः उद्धव को झटका? एकनाथ शिंदे की रैली में शामिल हुए ठाकरे परिवार के ये सदस्य

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Imran Khan Pakistan Nawaz Sharif mariyam nawaz