डीएनए हिंदी: रूस में एक हवाई अड्डे पर फिलिस्तीन समर्थकों ने हमला बोल दिया. एयरपोर्ट पर उतरे प्लेन को घेरने वाले इन लोगों ने 'अल्लाह हु अकबर' के नारे लगाए. रिपोर्ट के मुताबिक, इन लोगों ने हवाई जहाज में और एयरपोर्ट पर यहूदियों की तलाश करने की कोशिश की. इतना ही नहीं इन लोगों ने यहूदियों की मॉब लिंचिंग की कोशिश भी की. एयरपोर्ट पर इस तरह के हमले के बाद कई फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया गया और एयरपोर्ट भी बंद कर दिया गया. इसके बाद इजरायल ने रूस के राजदूत को तलब किया है. कुछ तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं जिनमें देखा जा सकता है कि फिलिस्तीन का झंडा लिए कुछ लोग एयरपोर्ट के रनवे पर दौड़ते नजर आ रहे हैं.
गाजा पर इजरायल के हमलों के बीच फिलिस्तीनी नागरिक लगातार विरोध जता रहे हैं. कई दूसरे देशों में भी गाजा और फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन होरहे हैं. ऐसा हुआ कुछ रविवार को रूस में हुआ जब दागेस्तान के मखाचकाला शहर में एक एयरपोर्ट पर फिलिस्तीन समर्थक काफी बड़ी संख्या में पहुंच गए. इन लोगों ने रनवे को बंद कर दिया और एयरपोर्ट के टर्मिनल में घुस गए. इसके बाद एयरपोर्ट को बंद करना पड़ा और कई फ्लाइट डायवर्ट करनी पड़ी.
यह भी पढ़ें- कौन हैं मौलाना तारिक जमील, जिनके बेटे की गोली लगने से हुई मौत
यहूदियों को ढूंढते नजर आए प्रदर्शनकारी
रिपोर्ट के मुताबिक, ये लोग इजरायल के हमलों के खिलाफ प्रदर्शन कर रेह हैं. सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि सैकड़ों लोग एयरपोर्ट के अंदर, रनवे और फ्लाइट के पास मौजूद हैं. लोग 'अल्लाह हु अकबर' के नारे लगा रहे हैं. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इन लोगों ने यहूदियों के विरोध में भी नारे लगाए. ये लोग जबरन दरवाजे खोलते हुए यहूदियों को ढूंढते नजर आए. इस पर कुछ लोगों ने उनसे यह भी कहा कि यहां कोई यहूदी नहीं है.
यह भी पढ़ें- 'गाजा को खाली करें, अब ये वॉर जोन', इजरायल के जमीनी हमले शुरू
इसी बीच इन प्रदर्शनकारियों को पता चला कि तेल अवीव से फ्लाइट आई है तो ये लोग रनवे पर पहुंच गए और फ्लाइट को घेर लिया. हालात काबू में करने के लिए स्पेशल फोर्स बुलानी पड़ी. रिपोर्ट के मुताबिक, भीड़ में शामिल लोगों ने एक-एक यात्री के पासपोर्ट भी चेक किए. बता दें कि रूस के दागेस्तान में बड़े पैमाने पर मुस्लिम आबादी रहती है. इस घटना के बाद इजरायल ने रूस में अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.