पाकिस्तान की संसद में उठी इमरान खान को फांसी देने की मांग, सुप्रीम कोर्ट के बाहर PDM का धरना

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 15, 2023, 05:02 PM IST

Imran khan

PDM में सत्ताधारी पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PML-N), जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (JUIF) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) समेत कई पार्टियां शामिल हैं.

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की गिरफ्तारी से शुरू हुआ बवाल अब तक थम नहीं रहा है. इमरान खान को तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इस्लामाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिल गई. लेकिन अब उनके विरोध में सत्ता पक्ष की तमाम पार्टियां सड़क पर उतर आई हैं. इमरान की रिहाई के खिलाफ पाकिस्तान डेम्रोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) ने सुप्रीम कोर्ट के बाहर प्रदर्शन कर रही है. पाकिस्तान की संसद में इमरान को फांसी देने की मांग उठने लगी है.

नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता राजा रियाज अहमद खान ने कहा कि इमरान खान ने जो गुनाह किए हैं उसके लिए उन्हें सरेआम फांसी दे देनी चाहिए. इस दौरान रियाज ने अदालतों के फैसलों पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की अदालतें इमरान खान का ऐसे स्वागत कर रही हैं जैसे कि वह उनके दामाद हों. वहीं, शहबाज शरीफ  सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाने का फैसला किया है.

सुप्रीम कोर्ट के बाहर पीडीएम का धरना
जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (JUIF) ने कहा है कि पीडीएम ने सुप्रीम कोर्ट के बाहर अपने घोषित विरोध को धरने में बदलना शुरू कर दिया है. JUI-F ने एक ट्वीट में कहा, 'प्रबंधन समिति ने इस्लामाबाद में सुप्रीम कोर्ट के बाहर धरने को अंतिम रूप दे दिया है. प्रबंधन समिति ने विरोध को धरने में बदलने की तैयारी शुरू कर दी है. बता दें कि PDM कई पार्टियों का एक संगठन है. जिसमें सत्ताधारी पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PML-N), जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (JUIF) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) समेत कई पार्टियां शामिल हैं.

'विदेशी साजिश, 10 साल की जेल और पत्नी को भी कैद,' पाकिस्तानी सेना से क्यों इतने डरे हैं इमरान खान?  

PTI के 7,000 कार्यकर्ता और नेता गिरफ्तार
वहीं, इमरान खान की तरफ से दावा किया गया है कि उसके करीब 7000 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. पाकिस्तान तहरीफ-ए-इंसाफ (PTI) की तरफ से कुछ नेताओं की तस्वीर शेयर की गई है. इमरान खान ने ट्वीट किया,'इसलिए सरकारी भवन में आगजनी या गोली लगने से निहत्थे प्रदर्शनकारियों की दर्जनों मौतों के लिए कौन जिम्मेदार था? इसकी जांच किए बिना पीटीआई के करीब 7000 कार्यकर्ताओं, महिलाओं और नेताओं को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया. सुरक्षा एजेंसियां सुप्रीम कोर्ट पर कब्जा करने और संविधान को खत्म करने वाले गुंडों की मदद कर रही है. हम सभी शांतिपूर्ण तरीके से विरोध के लिए तैयार हैं.'

बुशरा बीवी की मिली जमानत
अल कादिर ट्रस्ट केस में लाहौर हाईकोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीवी को 23 मई तक जमानत दे दी है. इमरान खान बुशरा बीवी के साथ सोमवार सुबह करीब 11.30 बजे अदालत पहुंचे थे.
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

pakistan news Imran Khan