Pakistan: जीसस को बताया था सुप्रीम, पाकिस्तान में इस शख्स को सुनाई गई मौत की सजा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 06, 2022, 12:12 PM IST

पाकिस्तान का नाम उन देशों में शामिल है जहां ईशनिंदा (Blasphemy) को लेकर फांसी की सजा का ऐलान है. 

डीएनए हिंदीः पाकिस्तान (Pakistan) में ईशनिंदा के मामले को लेकर एक क्रिश्चियन व्यक्ति को फांसी की सजा सुनाई गई है. मामला करीब 5 साल पुराना है. अशफाक मसीह (Ashfaq Masih) नाम के इस व्यक्ति को जून 2017 में गिरफ्तार किया गया था. उस पर आरोप था कि उसने जीजस को 'सुप्रीम' बताया था. बता दें कि पाकिस्तान का नाम उन देशों में शामिल है जहां ईशनिंदा (Blasphemy) को लेकर फांसी की सजा का ऐलान है. 

क्या है मामला  
अशफाक मसीह बाइक रिपेयरिंग का काम करता था. वह लाहौर में अपनी दुकान पर एक शख्स की बाइक ठीक कर रहा था. जब उसने बाइक ठीक करने के पैसे मांगे तो ग्राहक उसे पैसे देने से इनकार करने लगा. बाद में ग्राहक ने उससे डिस्काउंट देने को कहा. जब मसीह ने इसका कारण पूछा तो ग्राहक ने कहा कि उसे धार्मिक आधार पर छूट चाहिए. मसीह ने ऐसा करने से इनकार कर दिया. नसीह ने ग्राहक से कहा कि वह जीसस पर विश्वास करता है. इसे बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ता गया और भीड़ जना होने लगी. मौके पर भारी भीड़ के बीच पर विवाद बढ़ने लगा तो लोगों ने मसीह से कहा कि उसे प्रोफेट मुहम्मद का अपमान किया है. इसके बाद मसीह ने कहा कि क्रिश्चिन में जीसस सुप्रीम हैं.  

ये भी पढ़ेंः अगर किसी पार्टी में हो जाए बगावत तो चुनाव चिह्न को लेकर कैसे होता है फैसला?
 
इससे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मसीह को गिरफ्तार कर उससे खिलाफ ईशनिंदा का केस दर्ज कर लिया. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. 2019 में उसके मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने की इजाजत दी गई. बाद में उसे फिर गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें कि पिछले महीने पाकिस्तान के बहावलपुर कोर्ट ने भी हिंदू परिवार के पांच लोगों पर ईशनिंदा का आरोप लगाया था. इसी साल जनवरी में ही 26 साल की एक महिला को ईशनिंदा के आरोप में फांसी की सजा सुनाई गई थी. 

ये भी पढ़ेंः कौन हैं शशिकला? क्या बीजेपी के लिए तमिलनाडु में साबित होंगी 'एकनाथ शिंदे'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.   

Pakistan Blasphemy