Moderna ने लगाया आरोप- Pfizer ने पेटेंट चोरी करके बनाई वैक्सीन, कोर्ट तक पहुंचा मामला

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 26, 2022, 09:50 PM IST

कोर्ट तक पहुंच गया है मामला

Moderna vs Pfizer Vaccine Case: मॉडर्ना ने आरोप लगाए हैं कि वैक्सीन बनाने वाली कंपनी फ़ाइज़र ने उसका पेटेंट चोरी करके अपनी कोरोना वैक्सीन बनाई है.

डीएनए हिंदी: वैक्सीन निर्माता कंपनियों Moderna और Pfizer-Biontech के बीच अब झगड़ा शुरू हो गया है. मॉडर्ना ने आरोप लगाया है कि फाइज़र ने पेटेंट की चोरी करके वैक्सीन बनाई है. इसी मामले को लेकर मॉडर्ना ने अमेरिका और जर्मनी की अदालतों में फ़ाइजर के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है. मॉडर्ना का कहना है कि Pfizer-Biontech ने कोरोना वायरस के खिलाफ जो m-RNA वैक्सीन बनाई है वो मॉडर्ना की टेक्नोलॉजी की नकल करके बनाई गई है.

मॉडर्ना के मुताबिक m-RNA वैक्सीन का निर्माण करने वाली जिस टेक्नोलॉजी को 2010 से 2016 के बीच में पेटेंट करवाया था, उसका इस्तेमाल करके फाइजर ने अपनी वैक्सीन बनाई है. मॉडर्ना का आरोप यही है कि इस तरह से वैक्सीन बनाने के लिए फाइजर ने कोई अनुमति नहीं ली और अपनी वैक्सीन Comirnaty का निर्माण कर दिया.

यह भी पढ़ें- James Webb टेलीस्कोप का कमाल, सौरमंडल से बाहर के ग्रह पर भी खोज निकाला कार्बन डाई ऑक्साइड

मॉडर्ना का दावा- एक दशक पहले करवाया था पेटेंट
जारी किए गए बयान में मॉडर्ना ने कहा कि कोरोना काल के एक दशक पहले ही उसने अरबों डॉलर खर्च करके इस टेक्नोलॉजी को ईजाद किया था. मॉडर्ना का कहना है कि उसने इसका पेटेंट भी करवाया था. हालांकि, कोरोना महामारी के दौरान Pfizer-Biontech ने उसकी टेक्नोलॉजी चोरी की और अपनी वैक्सीन बनाकर उसे बाजार में उतार दिया.

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 'Zombie कीड़ा', भयानक वीडियो देख डर से सहमें यूजर्स

मॉडर्ना ने यह भी साफ किया कि है वह ये नही चाहती कि Pfizer-Biontech की वैक्सीन Comirnaty को बाजार से हटाया जाए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Moderna pfizer vaccine Corona Vaccine Moderna Vaccine