लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसला विमान, यात्रियों में मच गई चीख पुकार, देखें खौफनाक Video

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 16, 2023, 07:24 PM IST

plane crash

LATAM एयरलाइंस की फ्लाइट साओ पाउलो-गुआरुलहोस एयरपोर्ट से टैक ऑफ करने के बाद ब्राजील के फ्लोरिअनोपोलिस-हरसिलियो लूज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंची थी.

डीएनए हिंदी: ब्राजील के फ्लोरिअनोपोलिस-हरसिलियो लूज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हो गया. यहां लैंडिंग के दौरान  LATAM एयरलाइंस का विमान रनवे से फिसल गया और मुड़कर पार्क में घुस गया. हादसे के बाद विमान में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. हालांकि गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की चोट नहीं आई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जानकारी के मुताबिक यह घटना 12 जुलाई सुबह 9 बजकर 20 मिनट की है.  LATAM एयरलाइंस की फ्लाइट नंबर LA 3300 साओ पाउलो-गुआरुलहोस एयरपोर्ट से टैक ऑफ करने के बाद फ्लोरिअनोपोलिस-हरसिलियो लूज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंची थी. एयरपोर्ट पर बारिश हो रही थी और रनवे पूरी तरह गीला था. 

ये भी पढ़ें- हाथ में पिस्टल और बाइक पर खतरनाक स्टंट, बिहार की इस लड़की के VIDEO ने मचाया

यात्री ने बनाया हादसे का वीडियो
प्लेन ने सही तरह की से रनवे पर लैंड किया और धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि प्लेन रफ्तार कम हो रही है, तभी अचानक उसका टायर रनवे से फिसल गया जाता है और बायीं ओर घास में घुस जाता है. विमान के फिसलते ही यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया. प्लेन में बैठे सारे यात्री चिल्लाने लगते हैं. इस घटना का वीडियो एक यात्री के मोबाइल में कैद हो गया.

प्लेन के रनवे से फिसले की सूचना मिलते ही इमरजेंसी सर्विस मौके पर पहुंच गई. यात्रियों को मोबाइल सीढ़ियों की मदद से प्लेन से बाहर निकला गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्री इस हादसे से किस तरह डरे नजर आ रहे हैं. हालांकि, खतरनाक लैंडिंग के बावजूद किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. LATAM लैटिन अमेरिका की अग्रणी एयरलाइनों में से एक है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.