PM Modi करें वैश्विक शांति का नेतृत्व! मैक्सिको के राष्ट्रपति ने UN से की यह बड़ी मांग

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 10, 2022, 11:11 PM IST

PM Modi को लेकर मेक्सिको के राष्ट्रपति और पोप फ्रांसिस ने यूनाइटेड नेशंस से एक बड़ी मांग की है जिससे वैश्विक स्तर पर शांति की स्थापना की जा सके.

डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की लोकप्रियता के मुद्दे पर हम सभी आए दिन चर्चा करते ही रहते हैं और इसके चलते भारत का वैश्विक स्तर पर रसूख और बढ़ा है. इस बीच वैश्विक शांति को लेकर एक कमेटी बनाने का प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र (United Nation) के समक्ष भेजा गया है. अहम बात यह है कि इसमें कहा गया है कि इस कमेटी का अध्यक्ष भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनाया जाए.

दरअसल, मैक्सिकों के राष्ट्रपति ओब्रेडोर द्वारा लिखे गए एक पत्र में कहा गया है कि पोप फ्रांसिस, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनिया गुटेरेस और भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को तीन सदस्यीय समिति के सदस्य के रूप में नियुक्त किया जाना चाहिए. उन तीनों ने मुलाकात की और दुनिया भर में चल रहे युद्धों को रोकने और एक समझौता करने का फैसला किया ताकि पांच साल तक किन्हीं दो देशों के बीच कोई युद्ध न हो.

चीन में नए वायरस से हड़कंप, 35 लोग हुए संक्रमित, जानें क्या हैं लक्षण और कितना है खतरनाक

अस्थिरता को लेकर चिंतित मैक्सिन राष्ट्रपति

मेक्सिको के राष्ट्रपति ने वैश्विक शांति में अस्थिरता को लेकर चिंता व्यक्त की कि युद्ध के कारण आम लोगों को बहुत नुकसान हो रहा है. मेक्सिको के राष्ट्रपति ओब्रेडोर का मानना ​​​​है कि तीन सदस्यीय समिति युद्ध को समाप्त करने का प्रयास करेगी जिससे लोगों को पांच साल तक हिंसा के बिना शांति से रहने की आजादी मिलेगी. उन्होंने कहा कि यह सुझाव दिया जाता है कि संयुक्त राष्ट्र इस दिशा में तत्काल कार्रवाई करे. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि चीन, रूस और अमेरिका विश्व शांति के उनके प्रस्ताव का समर्थन करेंगे.

Taiwan Crisis: चीन ने फिर दी धमकी, कहा- ताइवान को अपने साथ मिलाने के लिए हर हद तक जाएंगे

आर्थिक नुकसान का किया इशारा

इसके साथ ही उन्होंने हाल के युद्धों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच संघर्ष का कोई फायदा नहीं है. इससे दुनिया को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ेगा. उन्हें भोजन की कमी, गरीबी और मुद्रास्फीति जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. मेक्सिको के राष्ट्रपति ओब्रेडोर ने दुनिया के सभी देशों से उनके प्रस्ताव का समर्थन करने का आग्रह किया है. 

पहले RDX अब सीमा पर पकड़े गए दो पाकिस्तानी, 15 अगस्त से पहले पंजाब में क्या हो रहा है

वैश्विक शांति में अस्थिरता

गौरतलब है कि फिलहाल विश्व जहां एक तरफ रूस और यूक्रेन के बीच भयानक युद्ध झेल रहा है तो दूसरी ओर चीन, ताइवान और अमेरिका के बीच भी टकराव बढ़ रहा है जो कि युद्ध के मुहाने पर आकर खड़ा हो गया है. ऐसे में आवश्यक है कि इस वक्त वैश्विक शांति के लिए पहल की जाए जिसमें मैक्सिन राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को एक उपयुक्त शख्सियत माना है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.