'नो मनी फॉर टेरर' सम्मेलन का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, पाकिस्तान नहीं होगा शामिल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 17, 2022, 06:33 PM IST

जी-20 सम्मेलन में पीएम मोदी ने खुलकर की बात

शुक्रवार को होने वाले 'नो मनी फॉर टेरर' सम्मेलन का पीएम मोदी उद्घाटन करने वाले हैं. इस सम्मेलन में पाकिस्तान हिस्सा नहीं लेगा.

डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 नवंबर को होने वाली तीसरे 'नो मनी फॉर टेरर' सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी सुबह 9:30 बजे होटल ताज पैलेस, नई दिल्ली इस मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में उद्घाटन भाषण देंगे. 18-19 नवंबर को आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन, भाग लेने वाले देशों और संगठनों की तरफ से इस बात पर चर्चा की जाएगी कि टेरर फंडिंग पर मौजूदा नीयम कितने प्रभावकारी साबित हुए हैं. साथ-साथ उभरती चुनौतियों का समाधान करने के लिए आवश्यक कदमों पर विचार-विमर्श किया जाएगा. 

इससे पहले दो सम्मेलन अप्रैल 2018 में पेरिस में और नवंबर 2019 में मेलबर्न में आयोजित किए गए. इस सम्मेलन में इस बात पर आपसी सहमती जताई जाएगी कि  टेरर फंडिंग को रोकने में ग्लोबल सपोर्ट किस दिशा में काम करेगा. इसमें दुनिया भर के लगभग 450 प्रतिनिधि शामिल होंगे, जिनमें मंत्री, बहुपक्षीय संगठनों के प्रमुख और वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (FATF) के प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख शामिल हैं.

ये भी पढ़ें - अमेरिका की धमकी के 1 घंटे बाद उत्तर कोरिया ने दागी मिसाइल, अंजाम भुगतने की दी चेतावनी

बता दें कि इस सम्मेलन में पाकिस्तान हिस्सा नहीं ले रहा है. 

सम्मेलन के दौरान, चार सत्रों में विचार-विमर्श किया जाएगा, जो 'आतंकवाद और टेरर फंडिंग में वैश्विक रुझान', 'टेरर फंडिंग के लिए औपचारिक और अनौपचारिक चैनलों का इस्तेमाल', 'उभरती तकनीकों के जरिए टेरर फंडिंग' और 'अंतर्राष्ट्रीय सहयोग' पर केंद्रित होगा. टेरर फंडिंग का मुकाबला करने में चुनौतियों का समाधान करने के लिए आपसी बातचीत की जाएगी.

ये भी पढ़ें - Polluted City: ये हैं दुनिया की टॉप 10 प्रदूषित राजधानी, जानिए दिल्ली की क्या है स्थिति

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

 

pm modi Pakistan terror funding no money for terror