डीएनए हिंदी: पाकिस्तान की खस्ताहाल माली हालत के बीच अब उसके अपने ही शहबाज शरीफ की सरकार पर सवाल उठा रहे हैं. खुद शहबाज शरीफ कभी भारत से मदद मांग रहे हैं तो कभी कश्मीर राग अलाप रहे हैं. अब एक पाकिस्तानी पत्रकार ने दावा किया है भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान का दौरा करने वाले थे लेकिन कुछ वजहों से चलते यह दौरा रद्द कर दिया गया. पाकिस्तानी पत्रकार कामरान यूसुफ ने अपने लेख में पाकिस्तान की सरकार को सलाह दी है कि अपना घर बचाना है तो पहले कश्मीर का मुद्दा भूल जाओ.
हाल ही में कामरान यूसुफ ने पाकिस्तानी सेना के पूर्व चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद आए कामरान के लेख ने सनसनी मचा दी है. कामरान ने लिखा है कि दोनों देशों के रिश्तों को सुधारने की दिशा में नई शुरुआत करने के लिए नरेंद्र मोदी अप्रैल 2021 में पाकिस्तान का दौरा करने वाले थे. यह दौरा इसलिए टाल दिया गया क्योंकि उस समय के प्रधानमंत्री इमरान खान को चेतावनी दी गई कि अगर मोदी पाकिस्तान आए तो पाकिस्तान में लोग सड़कों पर उतर आएंगे.
यह भी पढ़ें- 'भारत के साथ 3 युद्ध से सिर्फ गरीबी और बेरोजगारी ही आई', कंगाली के कगार पर पहुंचे पाकिस्तान के बदले सुर
क्यों टली पीएम मोदी की पाकिस्तान यात्रा?
कामरान यूसुफ ने लिखा है, "पाकिस्तान में ISI के डीजी लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद और भारत के NSA अजीत डोभाल के बीच बैक चैनल से बात चल रही थी. इसी के चलते पीएम मोदी के दौरे की योजना भी बनी लेकिन न तो व्यापार शुरू हुआ और न ही मोदी की यात्रा हुई. इमरान खान को चेतावनी दी गई कि मोदी का दौरा हुआ तो पाकिस्तान में लोग सड़कों पर उतर आएंगे और इमरान खान को इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा."
प्लान यह था कि इमरान खान, नरेंद्र मोदी के सामने यह प्रस्ताव रखते किए कश्मीर विवाद को 20 साल के लिए रोक दिया जाए. हालांकि, पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने इमरान खान से कहा कि ऐसा कोई भी कदम कश्मीर को बेच देने के रूप में देखा जाएगा. इमरान खान ने भी रिस्क लेना ठीक नहीं समझा और मोदी की पाकिस्तान यात्रा टल गई.
यह भी पढ़ें- 'भारत को लूटकर अमीर बना ब्रिटेन, 16 करोड़ भारतीयों का है हत्यारा', जानिए रूस ने ये क्यों कहा
कामरान यूसुफ ने अपने लेख में पाकिस्तान सरकार को सलाह दी है कि अगर उसे मौजूदा आर्थिक संकट से निकलना है तो कश्मीर का मुद्दा भूलना ही होगा. उन्होंने यह भी लिखा है कि पाकिस्तान की मूर्खताओं के कारण है कि कश्मीर मुद्दे पर उसकी स्थिति खराब हो गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.