PM मोदी 8 जुलाई को दो दिन के लिए रूस दौरे पर जा रहे हैं. Russia-Ukraine War के बीच PM Modi का ये पहला रूस दौरा है. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी 2019 में रूस यात्रा पर गए थे. इस बार प्रधानमंत्री की ये रूस यात्रा कई मायनों में अहम मानी जा रही है.
PM Modi 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति पुतिन के निमंत्रण पर रूस जा रहे हैं. यह सम्मेलन 3 साल बाद हो रहा है. प्रधानमंत्री मोदी रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ भारत और रूस के बीच बहुआयामी संबंधों की श्रृंखला की समीक्षा करेंगे.
प्रधानमंत्री की इस यात्रा के लेकर कयास लगा जा रहे है कि यात्रा के दौरान यूक्रेन के खिलाफ रूस की ओर से लड़ने के लिए “गुमराह” किए गए अपने नागरिकों की भारत द्वारा जल्द रिहाई की मांग पर चर्चा हो सकती है.
ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, ऋषिकेष में घाटों से दूर रहने के लिए अलर्ट जारी
विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने शुक्रवार को कहा कि “भारतीय नागरिकों की जल्द से जल्द वापसी के लिए सभी प्रयास किए गए हैं।” उन्होंने आगे कहा कि '10 भारतीयों को पहले ही वापस लाया जा चुका है. उन्होंने कहा कि वे रक्षा, निवेश, शिक्षा, संस्कृति और लोगों के बीच संबंधों से जुड़े मामलों सहित द्विपक्षीय संबंधों पर भी चर्चा करेंगे.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.