शादी से पहले शारीरिक संबंध पर इस देश ने लगाई रोक, Live in Relationship को अपराध बनाने का कानून किया पास

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 06, 2022, 01:53 PM IST

इंडोनेशिया में लिव इन रिलेशनशिप को अपराध घोषित किया गया है.

Live in Relationship: इंडोनेशिया में समलैंगिक विवाह की इजाजत नहीं है. ऐसे में ये कानून LGBTQ समुदाय पर भी बड़ा असर डाल सकता है.  

डीएनए हिंदीः लिव-इन-रिलेशनशिप (Live in Relationship) यानी शादी से पहले साथ रहना इंडोनेशिया में प्रतिबंधित कर दिया गया है. इतना ही नहीं शादी से पहले शारीरिक संबंध (Pre Marital Physical Relationship) को लेकर भी कानून बना दिया गया है. सरकार के इस कदम की काफी आलोचना भी हो ही है. लोग इसे आजादी पर रोक बता है. लोगों ने सरकार के इस कदम का खुलकर विरोध किया है.  

मंगलवार को इंडोनेशिया की संसद में नया कानून पास किया गया है. इसमें प्री-मैरिटल सेक्स और लिव-इन रिलेशनशिप को आपराधिक करार दिया है. बिल के पास होने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं. इंडोनेशिया के कानून और मानवाधिकार मंत्रालय की आपराधिक कोड बिल प्रसार टीम के प्रवक्ता अल्बर्ट एरीज़ ने कहा कि यह कानून विवाह को बचाने में काफी राहत देगा. इसकी जरूरत काफी समय से महसूस की जा रही थी. 

ये भी पढ़ेंः टीचर की खूबसूरती देख दिल हार रहे सोशल मीडिया यूजर्स! उम्र पर भरोसा करना हो रहा मुश्किल

उन्होंने कहा कि  प्री-मैरिटल सेक्स और एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर को केवल एक पति या पत्नी, माता-पिता या बच्चे ही रिपोर्ट कर सकते हैं. उधर एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडोनेशिया के निदेशक उस्मान हामिद का कहना है कि यह कानून लोगों के जिंदगी जीने के अधिकार के खिलाफ है. इसे तत्काल वाविस लिया जाना चाहिए.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.