सनथ जयसूर्या के साथ गॉल स्टेडियम तक पहुंचे प्रदर्शनकारी, फोर्ट पर चढ़ कर लहराए पोस्टर

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 09, 2022, 06:22 PM IST

प्रदर्शन में शामिल हुए क्रिकेटर सनथ जयसूर्या

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच क्रिकेट सीरीज़ के दूसरे टेस्ट पर प्रदर्शन का असर, जारी है आर्थिक और राजनीतिक संकट के खिलाफ प्रोटेस्ट

श्रीलंका को 1996 ICC विश्व कप चैंपियन के रूप में जाना जाता है। लेकिन ये देश इस समय नाजुक स्थिति से गुजर रहा है। देश में दो चीजे चल रही हैं। पहली आर्थिक और राजनीतिक संकट के खिलाफ प्रदर्शन और दूसरी ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका (Srilanka) के बीच क्रिकेट (Cricket) सीरीज़। वनडे और टी20 सीरीज़ के सफल आयोजन के बाद वहां के स्थानीय फैंस ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) का धन्यवाद किया था। हालांकि अब माहौल बदलता दिख रहा है।

स्टेडियम के बाहर पहुंचे प्रदर्शनकारी

शनिवार को दोनों टीमों के बीच दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल चल रहा था, तभी प्रदर्शनकारी गॉल स्टेडियम के बाहर पहुंच गए और नारेबाज़ी करने लगे। वहां मौजूद एक फोर्ट पर चढ़ कर उन्होंने पोस्टर भी लहराए। बता दें कि उस फोर्ट पर चढ़ना मना होता है।

प्रदर्शन में शामिल हुए दिग्गज क्रिकेटर

इस दौरान श्रीलंकाई टीम के पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या भी प्रदर्शन में शामिल दिखे। उन्होंने ट्विटर पर प्रदर्शन के समर्थन में लिखा, “मैं हमेशा श्रीलंका के लोगों के साथ खड़ा हूं और जल्द ही हम जीत का जश्न मनाएंगे। इस प्रदर्शन को बिना किसी उलंघन के जारी रखना चाहिए.

इसके अलावा श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा (Kumar Sangakar) भी प्रदर्शन में शामिल हुए. वो प्रेसिडेंट हाउस के बाहर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों के साथ शामिल हुए। इससे पहले महेला जयवर्धने भी प्रोटेस्ट का समर्थन कर चुके हैं और श्रीलंकाई नागरिकों के साथ खड़े रहने का आस्वाशन दिया है। 

इतिहास रचने से एक जीत दूर टीम इंडिया, लगातार चौथी सीरीज़ जीतने का मौका

प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को सत्ता से हटने के लिए मजबूर करने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने श्रींलका को 10 विकेट से शिकस्त दी थी. पूरे दौरे के दौरान श्रीलंकाई फैंस ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को उनके देश में आकर टेस्ट खेलने के लिए धन्यवाद दिया.

India vs England, 2nd T20: बर्मिंघम में आज सीरीज़ जीतकर इतिहास रचेगी Team India, यहां देखें Live

पांचवें वनडे मैच के दौरान पूरे स्टेडियम में श्रीलंकाई फैंस ऑस्ट्रेलिया का नारा लगा रहे थे और पूरे स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया.. ऑस्ट्रेलिया गुंजने लगा. वनडे सीरीज को श्रीलंका ने 3-2 से अपने नाम की थी, तो टी20 सीरीज़ में कंगारू टीम ने 2-1 से बाज़ी मारी थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Srilanka Crisis Australian Cricketer cricket latest cricket news