Queen Elizabeth II Funeral: आज होगा महारानी एलिजाबेथ का अंतिम संस्कार, राजकीय सम्मान के साथ दी जाएगी विदाई

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 19, 2022, 08:07 AM IST

ब्रिटेन की महारानी के अंतिम संस्कार के लिए सभी वैश्विक नेता ब्रिटेन पहुंचे हैं और महारानी को शाही अंदाज में विदाई दी जाएगी.

डीएनए हिंदी: आज ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) का पूरे शाही और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस मौके पर पूरे ब्रिटेन में दो मिनट का मौन भी रखा जाएगा. भारतीय समयानुसार, अंतिम संस्कार शाम 4:30 बजे का होगा. जानकारी के मुताबिक यह कार्यक्रम वेस्टमिंस्टर ऐबी में आयोजित किया जाएगा.

वहीं बकिंघम पैलेस के अधिकारियों की मानें तो ‘द रॉयल हॉस्पिटल चेल्सी’ वेस्टमिंस्टर ऐबी के लिए रवाना होने से पहले राष्ट्राध्यक्षों एवं विदेशी राजघरानों की एक सभा की मेजबानी करेगा. वहीं महारानी इस कार्यक्रम के लिए वैश्विक स्तर के सभी दिग्गज नेता और विशिष्ट लोग भी ब्रिटेन पहुंच चुके हैं और भारतीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची हैं. महारानी के अंतिम संस्कार के साथ ही यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) में 11 दिनों के राष्ट्रीय शोक को समाप्त हो जाएगा.

Queen Elizabeth के ताबूत के पास अचानक गिर गया रॉयल गार्ड, देखें वीडियो  

सिनेमाघरों में लाइव होगी कवरेज

8 सितंबर 2022 को अपनी अंतिम सांस लेने वाली ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ के अंतिम संस्कार की लाइव कवरेज सिनेमाघरों में भी की जाएगी. ब्रिटेन की सरकार ने इस मुद्दे को लेकर बताया है कि अंतिम संस्कार ब्रिटेन भर में लगभग 125 सिनेमाघरों द्वारा दिखाया जाएगा, जबकि पार्क, चौक और गिरजाघर भी विशाल समारोह के लिए स्क्रीन प्रदर्शित करेंगे, जिससे महारानी के समर्थक उनके अंतिम संस्कार को आसानी से देख सकें. 

अंतिम संस्कार में रानी के ताबूत को उसी गाड़ी में ले जाया जाएगा जिसका इस्तेमाल उनकी परदादी महारानी विक्टोरिया के अंतिम संस्कार के लिए किया गया था. वेस्टमिंस्टर एब्बे में शानदार समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसे दुनियाभर में अरबों लोगों द्वारा देखा जाएगा.  

नहीं बुलाए गए इन देशों के नेता

गौरतलब है कि महारानी के अंतिम संस्कार के लिए विश्व के लगभग सभी बड़े नेता अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए पहुंचे हैं. इसमें यूरोपीय संघ, फ्रांस, जापान, भारत और कई अन्य देशों के नेता भाग लेंगे. वहीं कुछ देशों को इस कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया है. इनमें  रूस, अफगानिस्तान, म्यांमार, सीरिया और उत्तर कोरिया के लोगों को आमंत्रित नहीं किया गया है.  

लंदन पहुंचीं राष्ट्रपति मुर्मू, Queen Elizabeth II की अंतिम विदाई से इन 5 देशों को रखा गया बाहर

खास शख्सियत थीं महारानी एलिजाबेथ

आपको बता दें कि महारानी एलिजाबेथ 2 जून 1953 को ब्रिटेन की महारानी के पद पर बैठीं थीं. जब एलिजाबेथ क्वीन बनीं तब दुनिया ही नहीं ब्रिटेन में भी राजशाही पर सवाल उठ रहे थे। लेकिन महारानी एलिजाबेथ ने तमाम विरोध के बावजूद शाही परिवार के रुतबे और असर को बरकरार रखा था और आज भी परिवार की बादशाहत कायम है. महारानी एलिजाबेथ का निधन 9 सितंबर 2022 को हुआ था जिसके बाद ब्रिटेन में 11 दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया गया था.

सुरक्षा का भी चाक चौबंद

वहीं ब्रिटेन के गणमान्य अतिथियों के चलते सुरक्षा व्यवस्था को भी चाक-चौबंद किया गया है. इसकी वजह यह है कि यहां करीब 2000 से ज्यादा शाही अतिथि होंगे जिनकी सुरक्षा के लिए अतिरिक्त अधिकारियों की तैनातियां की गई हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.