ब्रिटेन की Queen Elizabeth की हालत बेहद नाजुक, स्कॉटलैंड पहुंच रहे शाही परिवार के सदस्य

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 08, 2022, 11:20 PM IST

भारत की आजादी के 5 साल बाद ब्रिटेन की क्वीन का पद एलिजाबेथ को मिला था.

डीएनए हिंदी: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ (Queen Elizabeth) द्वितीय की तबीयत बेहद खराब हो गई है. इसके चलते डॉक्टर्स उनके स्वास्थ्य की पल-पल की निगरानी कर रहे हैं. उनके स्वास्थ्य को लेकर बकिंघम पैलेस (Birmingham Palace) द्वारा बयान जारी किया गया है. इस बयान के मुताबिक आज सुबह टेस्टिंग के बाद महारानी एलिजाबेथ के डॉक्टर उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने महारानी को चिकित्सकीय देख-रेख में रहने की सलाह दी है. वह फिलहाल बाल्मोरल में हैं. 

जानकारी के मुताबिक महारानी ने अपनी प्रिवी काउंसिल की बैठक रद्द कर दी है. डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने कंजरवेटिव पार्टी की नेता लिज ट्रस को मंगलवार को ही औपचारिक रूप से ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया था. ट्रस महारानी से मिलने के लिए स्कॉटलैंड के एबर्डीनशायर पहुंची थी. 

PM Modi ने इंडिया गेट पर किया नेताजी की मूर्ति का अनावरण, कर्तव्यपथ में बदला राजपथ

बकिंघम पैलेस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि महारानी बाल्मोरल में हैं. उनके बेटे प्रिंस चार्ल्स और पोते प्रिंस विलियम महारानी के पास जाने के लिए रवाना हो गए हैं. इसके अलावा प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मैंगम भी स्कॉटलैंड के लिए निकल चुकी हैं.

James Webb Telescope पर अमेरिका ने जारी किया पोस्टल स्टैंप, जानें क्या है इसमें ख़ास

वहीं महारानी की उम्र 96 वर्ष बताई जा रही है. इस बीच पीएम ट्रस ने कहा कि बकिंघम पैलेस की इस खबर से पूरा देश चिंतित है. इस समय मेरी और पूरे देश की शुभकामनाएं महारानी और उनके परिवार के साथ हैं। हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.