19 सितंबर को होगा महारानी का अंतिम संस्कार, जानें क्या हैं इससे जुड़े शाही नियम और रिवाज

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 11, 2022, 07:34 AM IST

Queen Elizabeth II Death: अंतिम संस्कार से पहले 4 दिन तक महारानी के पार्थिव शरीर को वेस्टमिंस्टर हॉल में रखा जाएगा. जहां आम जनता उनके दर्शन कर सकती है

डीएनए हिंदी: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) का 8 सितंबर को निधन हो गया था. इस पर दुनिया के तमाम देशों ने शोक व्यक्त किया है. भारत में भी 11 सितंबर के दिन राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. आज भारत का राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. अब खबर है कि महारानी का अंतिम संस्कार 19 सितंबर को किया जाएगा.  शनिवार को किंग चार्ल्स (King Charles III) की ताजपोशी हुई. इसके बाद सेंट जेम्स पैलेस में प्रिवी काउंसिल के साथ अपनी पहली बैठक के दौरान उन्होंने महारानी के अंतिम संस्कार के दिन सार्वजनिक अवकाश पर भी अपनी मुहर लगाई.

10 दिन के शोक के बाद होगा अंतिम संस्कार
बकिंघम पैलेस से आई जानकारी के अनुसार 10 दिन के राष्ट्रीय शोक के बाद 19 सितंबर को सुबह 11 बजे वेस्टमिंस्टर एबे में महारानी का अंतिम संस्कार होगा. अंतिम संस्कार से पहले महारानी का पार्थिव शरीर चार दिनों तक वेस्टमिंस्टर हॉल में रखा जाएगा, जहां जनता उनके अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेगी. इसके बाद 19 तारीखी की सुबह महारानी के पार्थिव शरीर को वेस्टमिंस्टर पैलेस से वेस्टमिंस्टर एबे तक लाया जाएगा. यहां राजकीय सम्मान के साथ महारानी का अंतिम संस्कार किया होगा. 

ये भी पढ़ें- महारानी के अंतिम दर्शन में मेघन को नो एंट्री !, जानें क्या है किंग चार्ल्स के दूसरे बेटे-बहू का शाही परिवार से विवाद

पति प्रिंस फिलिप के बगल में दफनाया जाएगा महारानी का पार्थिव शरीर
अंतिम संस्कार के दौरान पूरे देश में 2 मिनट का मौन रखा जाएगा. विंडसर कैसल में एक सेरेमनी के बाद महारानी को किंग जॉर्ज VI मेमोरियल चैपल में दफनाया जाएगा. वेस्टमिंस्टर एबे में क्वीन एलिजाबेथ को पति प्रिंस फिलिप के बगल में ही दफनाया जाएगा. जिस दिन उन्हें दफनाया जाएगा उस दिन राष्ट्रीय शोक रहेगा और पूरे देश में छुट्टी होगी. 

शाही अंदाज में होगी अंतिम विदाई
पिछले साल महारानी के अंतिम संस्कार की जानकारी से जुड़ी एक रिपोर्ट लीक हुई थी. इस रिपोर्ट के मुताबिक महारानी का ताबूत रॉयल स्टैंडर्ड (एक तरह का शाही कपड़ा) में लपेटा जाएगा. इसमें 3 गोल्डन लॉयन बने होते हैं, जो ब्रिटेन की पहचान कहे जाते हैं.महारानी का पार्थिक शरीर जिस ताबूत में लाया जाएगा उस ताबूत पर इंपीरियल स्टेट क्राउन रखा जाएगा. इसके अलावा राजशाही के अन्य प्रतीक भी इस पर रखे जाएंगे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

death of queen elizabeth Britain king charles