दिल्ली के बाद अमेरिका में राहुल गांधी ने की ट्रक की सवारी, ड्राइवर की कमाई सुन फटी रह गईं आंखें

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 13, 2023, 12:22 PM IST

Rahul Gandhi During Truck Ride

Rahul Gandhi Truck Ride: अमेरिका के दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने अब भारत की तरह ही वहां भी ट्रक से यात्रा की है और वहां के ड्राइवरों का हाल जाना है.

डीएनए हिंदी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका में हैं. कुछ दिन पहले राहुल गांधी ने भारत में ट्रक की सवारी की थी. ऐसा करके वह ट्रक ड्राइवरों की स्थिति समझना चाहते थे. अब राहुल गांधी ने अमेरिका में ट्रक की सवारी की है. राहुल गांधी की ओर से जारी किए गए वीडियो में यह दिखाने की कोशिश की गई है कि भारत और अमेरिका में ट्रक ड्राइवरों की हालत में क्या फर्क है. राहुल गांधी ने इस दौरान ट्रक ड्राइवर से उनकी कमाई पूछ ली. ट्रक ड्राइवर ने जो जवाब दिया वह सुनकर राहुल गांधी हैरान रह गए.

राहुल गांधी ने वॉशिंगटन से न्यूयॉर्क की 190 किलोमीटर की दूरी इस ट्रक में तय की. राहुल गांधी जिस ट्रक में बैठे उसे भारतीय मूल के तेजिंदर गिल चला रहे थे. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अमेरिका का ट्रक काफी आधुनिक है और उसके ड्राइवर की सीट लग्जरी कारों की तरह एडजस्ट की जा सकती है. यह देखकर राहुल गांधी बोले कि यहां के ट्रक को ड्राइवरों की सुविधा के हिसाब से बनाए गए हैं लेकिन भारत में ऐसा नहीं होता.

यह भी पढ़ें- जून में चीन से लौट आएगा भारत का आखिरी पत्रकार, पढ़ें क्यों किया जा रहा ऐसा

क्या बोले अमेरिका के ट्रक ड्राइवर?
राहुल गांधी से बातचीत में ड्राइवर तेजिंदर गिल ने कहा, 'यहां पुलिस वाले कभी परेशान नहीं करते. चोरी का भी डर कम होता है. हां, ओवरस्पीडिंग पर चालान कट जाता है. हर स्टेट और जगह के हिसाब से स्पीड की लिमिट बदलती रहती है. गाड़ी उसी के हिसाब से चलानी होती है.'

यह भी पढ़ें- 'सड़क के ऊपर बहेगी नदी' आनंद महिंद्रा ने वीडियो दिखाकर नितिन गडकरी से सीधा पूछा ये सवाल

राहुल ने ट्रक ड्राइवर से पूछा कि ट्रक चलाकर आप कितना कम लेते हैं? इस पर ड्राइवर का जवाब था, 'अर आप दूसरे का ट्रक चलाते हैं तो 4 से 5 लाख रुपये बन जाते हैं और अगर ट्रक खुद का हो तो महीने के लगभग 8 लाख रुपये बन जाते हैं.' यह जवाब सुनकर राहुल गांधी भी हैरान रह गए. राहुल गांधी ने कहा कि भारत और अमेरिका में एक अंतर यह भी है कि भारत में ज्यादातर ड्राइवर दूसरे का ट्रक चलाते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.