डीएनए हिंदी: एक महिला एथलीट के साथ उसके बॉयफ्रेंड ने रेप किया, लेकिन कोई सबूत नहीं होने की वजह से वह उसे सजा नहीं दिला पा रही थी. इसके बाद महिला एथलीट ने दिमाग से काम लेते हुए अपने बॉयफ्रेंड से बातचीत में रेप करने की बात कबूल कराई. जब उसका बॉयफ्रेंड यह बात कबूल कर रहा था कि उसने रेप किया है तो एथलीट ने अपने मोबाइल फोन पर चुपके से उसका कबूलनामा रिकॉर्ड कर लिया. अदालत ने इसे सबूत मानते हुए आरोपी बॉयफ्रेंड को 5 साल की सजा सुनाई है. इसके बाद अब एथलीट ने पूरा मामला शेयर किया है.
पढ़ें- Guinness World Records: एक घड़ी में जड़ दिए 17 हजार से ज्यादा हीरे, गिनीज बुक में दर्ज हुआ रिकॉर्ड, भारतीय कंपनी का कमाल
एथलेटिक्स में चैंपियन थी लड़की, बॉयफ्रेंड ही था कोच
दरअसल यह पूरा मामला यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लास्गो की उभरती हुई एथलीट एली विल्सन (Athlete Ellie Wilson) का है. विल्सन एथलेटिक्स जगत में तेजी से उभर रही थीं और उन्होंने कई प्रतियोगिताएं भी जीती थीं. साल 2017 में स्टूडेंट एथलेटिक्स के दौरान उनकी मुलाकात डेनियल मैक्फारलेन से हुई, जो पहले उनका बेस्ट फ्रेंड और फिर बॉयफ्रेंड बन गया. वह उनका कोच भी बन गया. डेनियल ने दिसंबर, 2017 में उनका पहली बार रेप किया और इस जघन्य अपराध का सिलसिला फरवरी, 2018 तक चला. कोच की इस हरकत से एली इतना टूट गईं कि उन्होंने एथलेटिक्स को ही अलविदा कह दिया.
पढ़ें- Lucknow Building Collapse: सपा नेता ने खोई मां और पत्नी, रोते हुए बोले, 'जहां कहा, वहां ड्रिल नहीं किया, बस तमाशा हुआ'
बॉयफ्रेंड की धोखाधड़ी से टूटकर सुसाइड की कोशिश की
डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्लास्गो निवासी एली ने कहा कि वे डेनियल के दुर्व्यवहार से इतना टूट गई थीं कि उन्होंने साल 2019 में सुसाइड की कोशिश की. इसके बाद उन्हें अस्पताल में रहना पड़ा. अस्पताल में रहने के दौरान उन्होंने डेनियल को सजा दिलाने की सोची. इसके बाद उन्हें लगा कि वह बिना सबूत के डेनियल को सजा नहीं दिला पाएंगी. इस पर उन्होंने उससे रेप की बात कबूल कराकर रिकॉर्ड कराने का फैसला लिया.
पढ़ें- Nand Gopal Nandi: योगी सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी को एक साल जेल की सजा, पढ़िए उनकी दबंगई के 5 किस्से
इंस्टाग्राम पर बातचीत में कबूल कराई रेप की बात
एली ने इंस्टाग्राम पर डेनियल से बातचीत की. डेनियल नशे में धुत था. इस कारण उसने रेप करने की बात कबूल कर ली और एली को धमकी भी दी. इस सारी बातचीत को एली ने रिकॉर्ड कर लिया. एली के मुताबिक, उसे यह डर भी था कि डेनियल को रिकॉर्डिंग का पता चल जाएगा तो वह फिर से मारपीट करेगा. एली ने साल 2020 में पुलिस से डेनियल की शिकायत की. इसके बाद एली को यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लासगो से भी निलंबित कर दिया गया था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी.
पढ़ें- JP Nadda का बेटा आज बंधेगा शादी के बंधन में, जानिए कौन हैं हरीश की होने वाली अर्द्धांगिनी रिद्धि शर्मा
अब दी कोर्ट ने डेनियल को सजा
एली की रिकॉर्डिंग को इस मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पुख्ता सबूत के तौर पर स्वीकार किया. कोर्ट ने डेनियल को दो बार रेप करने का दोषी माना और इसके लिए उसे 5 साल कैद की सजा सुनाई गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.