डीएनए हिंदी: 126 लोगों को लेकर जा रहे डोमिनिकन रिपब्लिक एयर का विमान मियामी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग गियर गिरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अधिकारियों ने कहा कि विमान में तुरंत आग लग गई. राहत की बात यह है कि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ.
विमान में सवार लोगों में से तीन को मामूली चोटें आई थीं. उन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया. दूसरे यात्रियों को विमान से टर्मिनल तक ले जाया जा रहा था. मियामी-डेड फायर रेस्क्यू ने ट्विटर पर पोस्ट किया कि दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है और ईंधन के रिसाव को कम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: शादी से पहले सेक्स को ना कहना सच्चे प्यार की निशानी - पोप फ्रांसिस
टीवी समाचार और सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों से पता चलता है कि घटना के बाद विमान एक रनवे के पास घास पर था. उसके आसपास सफेद फायर फाइटर केमिकल बिखरा हुआ था. विमान की आग को काबू में पाने के लिए तीन फायर फाइटिंग टीम की गाड़ियां मौजूद थीं.
यह भी पढ़ें: रेस में जान लगाकर दौड़ीं 105 साल की दादी, गोल्ड मेडल जीत बनाया रिकॉर्ड
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.