Rishi Sunak: दामाद बनेगा ब्रिटेन का पीएम, इनफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति ने दी विशेष प्रतिक्रिया

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 25, 2022, 08:57 AM IST

NR Narayana Murthy

Rishi Sunak के ब्रिटेन का पीएम चुने जाने पर नारायण मूर्ति ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि ऋषि यूके को आगे ले जाने के लिए सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे

डीएनए हिंदी: भारत में इस समय दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. भारतवासियों के लिए दिवाली का त्योहार इसलिए भी खास है क्योंकि इसबार दिवाली के दिन ऋषि सुनक ब्रिटेन के पीएम चुन लिए गए. ऋषि सुनक के ब्रिटेन के पीएम चुने जाने पर उनके ससुर नारायण मूर्ति ने विशेष प्रतिक्रिया दी है. इनफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी की शादी ऋषि सुनक से हुई है. ऋषि के ब्रिटेन का पीएम चुने जाने पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि ऋषि को बधाई. हमें उन पर गर्व है और हम उनकी सफलता की कामना करते हैं. हमें विश्वास है कि वह यूनाइटेड किंगडम के लोगों के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे.

कौन हैं ऋषि सुनक?
एक फार्मासिस्ट मां और डॉक्टर पिता के बेटे ऋषि सुनक की शिक्षा इंग्लैंड के सबसे प्रसिद्ध स्कूलों में से एक विनचेस्टर और फिर ऑक्सफोर्ड में हुई थी. उन्होंने गोल्डमैन सैक्स ग्रुप इंक कंपनी में तीन साल काम किया और बाद में कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड से एमबीए किया, जहां उनकी मुलाकात इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से हुई. उन्होंने 2009 में अक्षता से शादी की और दंपति की दो बेटियां कृष्णा और अनुष्का हैं.

‘बेंगलुरु के दामाद’ हैं ऋषि सुनक
ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री चुने जाने पर बेंगलुरु में विशेष जश्न है. शहर में कारपोरेट जगत के लोगों ने इस घटनाक्रम पर खुशी व्यक्त की है. उद्यमिता, कौशल विकास, इलेक्ट्रानिक्स और दूरसंचार विभाग के केंद्रीय राज्य मंत्री और कर्नाटक से सांसद राजीव चंद्रशेखर ने ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने जा रहे सुनक को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि सुनक ऐसे समय में प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, जब पूरा यूरोप कठिन समय से गुजर रहा है. चंद्रशेखर ने कहा, "मैं उनसे (सुनक) से व्यक्तिगत रूप से मिला हूं. वह एक सक्षम व्यक्ति हैं."

पढ़ें- PM चुने जाने के बाद Rishi Sunak बोले, 'हमारे सामने बड़ी चुनौतियां, दिन-रात करूंगा काम'

वोल्वो ग्रुप इंडिया के प्रबंध निदेशक और अध्यक्ष कमल बाली ने कहा कि यह खुशी की बात है कि भारतीय मूल का कोई व्यक्ति ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बन रहा है. उन्होंने कहा, "ऋषि सुनक के उदय ने यह साबित कर दिया कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में हर किसी के लिए अवसर है. यह एक अच्छा संकेत है."

पढ़ें- कौन हैं इंग्लैंड के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक? सबकुछ विस्तार से जानें

इंफोसिस के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी वी बालाकृष्णन ने इसे ऐतिहासिक पल करार दिया. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन ने दिखा दिया कि एक प्रवासी भी देश का प्रधानमंत्री बन सकता है और यह एक ‘परिपक्व लोकतंत्र’ का प्रतीक है. फेडरेशन ऑफ कर्नाटक चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पूर्व अध्यक्ष जैकब क्रास्टा ने कहा कि भारतीय लोगों के लिए यह गर्व का क्षण है कि भारतीय मूल का एक व्यक्ति ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने जा रहा है.

इनपुट- ANI/PTI

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

rishi sunak rishi sunak family