डीएनए हिंदी: रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के बीच रूस ने आतंकी संगठनों की एक लिस्ट जारी की है. हैरानी की बात यह है कि इस लिस्ट में फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) को भी 'आतंकी और अतिवादी' बताया गया है. इससे पहले, रूस की एक अदालत ने मेटा को चरमपंथी कंपनी बताते हुए रूस में फेसबुक और इंस्टाग्राम (Instagram) को बैन कर दिया था. रूस का विदेश मंत्रालय, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के रूस में घुसने पर पहले से ही पाबंदी लगा चुका है.
फेडरल सर्विस फॉर फाइनैंशियल मॉनिटरिंग के डेटाबेस के मुताबिक, रूस ने मेटा को 'आतंकी' माना है. आपको बता दें कि फरवरी में रूस और यूक्रेन का युद्ध शुरू होने के बाद से रूस ने सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनियों के खिलाफ जमकर कार्रवाई की है. अप्रैल महीने में ही मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग पर रूस ने बैन लगा दिया था. रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि मार्क जुकरबर्ग को रूस में एंट्री नहीं दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- रूस के हमलों से यूक्रेन में ब्लैक आउट का डर, मुख्य बिजली ग्रिड तबाह, बिजली-पानी बचा रहे लोग
मार्क जुकरबर्ग के रूस में घुसने पर लगी है पाबंदी
मार्च-अप्रैल में जब रूस में फेसबुक और इंस्टाग्राम को बंद किया गया था तो रूस ने आरोप लगाए थे कि फेसबुक समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रूस को बदनाम करने की कोशिश कर रहे थे. रूस ने इसे 'रूसोफोबिया' (Russophobia) कहा था. मार्क जुकरबर्ग के अलावा अमेरिका के कई दूसरे बड़े कारोबारियों और नेताओं के भी रूस में घुसने पर पाबंदी लगाई जा चुकी है.
यह भी पढ़ें- रूस का लगातार दूसरे दिन हवाई हमला, रूसी विदेश मंत्री ने बताया- कब करेंगे परमाणु अटैक
दूसरी तरफ, रूस और यूक्रेन के युद्ध के लगभग 8 महीने हो चुके हैं. बीते दिनों रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर जोरदार हमला किया था. इससे पहले, रूस को क्रीमिया से जोड़ने वाले इकलौते पुल पर धमाके को रूस ने आतंकी गतिविधि बताया था. कुल मिलाकर, रूस और यूक्रेन पीछे हटने को तैयार नहीं है. यूक्रेन ने आरोप लगाए हैं कि रूस और बेलारूस मिलकर यूक्रेन के खिलाफ काम कर रहे हैं. यूक्रेन ने एयर डिफेंस सिस्टम की मांग की है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.