Ukrain: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद यूक्रेन में चिंता बढ़ गई है. यूक्रेन रूस के खिलाफ चल रहे युद्ध में अमेरिकी सैन्य और आर्थिक सहायता पर निर्भर रहा है, लेकिन ट्रंप की आलोचना वाले पहलू से यूक्रेन को मिलने वाली सहायता पर सवाल खड़े हो गए हैं. ट्रंप ने अपने चुनाव अभियान के दौरान कई बार कहा है कि बाइडेन प्रशासन अमेरिकी करदाताओं का पैसा यूक्रेन जैसे देशों की सहायता में खर्च कर रहा है, जबकि इसे घरेलू मुद्दों पर खर्च करना चाहिए.
ट्रंप का दावा
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधनों में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को एक ‘बेहतरीन सेल्समैन’ बताया था. उनका कहना है कि जेलेंस्की बार-बार अमेरिका से वित्तीय सहायता लेकर लौटते हैं और हर बार अधिक मदद की मांग करते हैं. ट्रंप का दावा है कि वह राष्ट्रपति बनने के बाद सत्ता हस्तांतरण से पहले ही रूस-यूक्रेन युद्ध को 24 घंटे में रोक सकते हैं. ट्रंप ने बाइडेन प्रशासन पर आरोप लगाया कि उसने युद्ध रोकने के प्रयास नहीं किए हैं.
यूक्रेन के लोगों कि क्या प्रतिक्रिया
यूक्रेन के लोगों में ट्रंप की जीत को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रिया है. मारियुपोल से पलायन कर चुकी नतालिया पिचाकी ने कहा कि ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से यूक्रेन को मिलने वाली सैन्य मदद में कमी आ सकती है, जिससे उन्हें चिंता है. वहीं, यूक्रेन के कुछ अधिकारी अभी भी सतर्क रहकर ट्रंप प्रशासन की नीति का इंतजार कर रहे हैं. IT प्रोफेशनल टेटियाना पोडलेस्का का मानना है कि यूक्रेन के लिए अमेरिकी समर्थन राष्ट्रपति की पहचान पर निर्भर नहीं करता, लेकिन ट्रंप प्रशासन से बाइडेन जितनी सहायता मिलने की उम्मीद कम है.
ये भी पढ़ें- 'अगर धरती पर कोई एक व्यक्ति है...' गौतम अडानी ने यूं दी Donald Trump को जीत की बधाई
घरेलू स्तर पर किया जा रहा प्रयास
कीव के एक शिक्षक ओल्गा प्राइखोडको ने कहा कि अमेरिकी चुनाव नतीजे यूक्रेन के लिए संदेश हैं कि उन्हें युद्ध में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए अधिक प्रयास करने होंगे. उन्होंने कहा कि देश का भविष्य उनके अपने प्रयासों पर निर्भर है. कीव निवासी इगोर स्ट्राइजियस का मानना है कि ट्रंप की जीत न केवल यूक्रेन बल्कि पूरे विश्व के लिए चिंता का बन गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से