Russia Ukraine War: यूक्रेन ने दागे 100 से ज्यादा ड्रोन, रूस ने बैलिस्टिक मिसाइल से दिया करारा जवाब

Written By आकांक्षा सिंह | Updated: Oct 21, 2024, 06:22 AM IST

Russia Ukraine Conflicts: यूक्रेन ने रूस पर रविवार को 100 से ज्यादा ड्रोन हमल किए हैं. इसमें सबसे ज्यादा ड्रोन ने ड्रोन ने रूस के कुर्क्स क्षेत्र को अपना निशाना बनाया है. 

Ukraine Drones Attacks On Russia: यूक्रेन ने रविवार रूस के पश्चिमी क्षेत्र में 100 से अधिक ड्रोन हमले किए हैं. रूसी अधिकारियों का यह दावा है कि उनकी वायु रक्षा प्रणाली ने अधिकतर ड्रोनों को मार गिराया है. इसके जवाब में रूस ने यूक्रेन के क्रीवी रिह शहर पर बैलिस्टिक मिसाइल हमला किया, जिससे 17 लोग घायल हो गए.

4 रूसी सैनिक हुए घायल 
रूसी रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी कि रविवार की रात कुल 110 यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया गया, जिसमें से अधिकांश ड्रोन ने रूस के कुर्क्स क्षेत्र को निशाना बनाया. सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में दिखाया गया है कि निजनी नोवगोरोड के डेजरजिन्स्क क्षेत्र में रूसी वायु रक्षा बल ड्रोनों को नष्ट करते नजर आए. स्थानीय गवर्नर ग्लेब निकितिन ने बताया कि डेजरजिन्स्क के औद्योगिक क्षेत्र में ड्रोन हमले को नाकाम करते समय 4 रूसी सैनिक भी घायल हो गए.

यूक्रेन के क्रीवी रिह शहर पर रूसी मिसाइल हमले में मकानों और औद्योगिक परिसरों को काफी नुकसान हुआ. स्थानीय प्रशासनिक प्रमुख एलेक्जेंडर विलकुल ने बताया कि शनिवार शाम हुए इस हमले से कई नागरिक घायल हुए हैं. इससे पहले, रूस ने सितंबर के अंत में 7 क्षेत्रों में कुल 125 ड्रोनों को मार गिराने का दावा किया था.


यह भी पढ़ें: हिज्बुल्लाह का इजरायल पर घातक ड्रोन अटैक, PM बेंजामिन नेतन्याहू के घर को बनाया था निशाना


वोलोदिमीर जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर दिया बयान 
यूक्रेन की वायुसेना ने बताया कि उन्होंने कीव समेत 12 क्षेत्रों में 31 रूसी ड्रोन मार गिराए और 13 अन्य रडार से गायब हो गए. इससे यह संकेत मिलता है कि उन्हें इलेक्ट्रॉनिक जामिंग के कारण नष्ट कर दिया गया था. राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा कि रूस ने हाल के सप्ताहों में यूक्रेन पर करीब 800 हवाई बम और 500 से अधिक ड्रोन दागे हैं. उन्होंने रूस के इन हमलों को जानबूझकर किया गया आतंकी कृत्य बताया, जो यूक्रेनी नागरिकों के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा देता है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.