Russia-Ukraine War: राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने मिलाया पुतिन को फोन, यूक्रेन मसले पर हुई बात-चीत, जानिए क्या कहा?

Written By सुमित तिवारी | Updated: Nov 11, 2024, 09:31 AM IST

Donald Trump talk with Vladimir Putin

Russia-Ukraine War: राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप एक्शन मू़ड में आ गए हैं. उन्होंने चुनाव जीतते ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन मसले पर बड़ी चेतावनी दी है.

Russia-Ukraine War: डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बन चुके हैं. राष्ट्रपति का चुनाव जीतते ही ट्रंप एक्शन मूड में नजर आ रहे हैं. उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बीते गुरुवार (7 नवंबर) को फोन पर बातचीत की है. आपको ये भी बता दे कि डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव के पहले ही इस बात की घोषणा कर दी थी कि अगर वह राष्ट्रपति बनते है तो रूस-यूक्रेन युध्द खत्म करवा देंगे. 

डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी

वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ यूक्रेन के खिलाफ जारी युद्ध को लेकर विचार-विमर्श किया और पुतिन को संघर्ष न बढ़ाने की सलाह भी दी है. इतना ही नहीं इस बातचीत के दौरान रूस को यूरोप में अमेरिका की मजबूत सैन्य उपस्थिति होने की चेतावनी दी.

 

ये भी पढ़ें-Maharashtra Crime News: लापता पत्नी का बेड के अंदर मिला शव, 2 दिन तक उसी पर सोता रहा पति, लाश देख उड़े होश

यूक्रेनी सरकार को दी थी सूचना

रिपोर्ट में बताया गया है कि रूस के साथ हुई इस कथित कॉल के बारे में यूक्रेनी सरकार को सूचित किया गया था. उन्हें सूचना देने के बाद ही यह बात की गई है. इस पर यूक्रेनी सरकार ने कोई आपत्ति नहीं जताई है. हांलाकि यूक्रेनी सरकार ने इसका खंडन किया है. उन्होंने कहा की इस कॉल के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई थी. उनके द्वारा इस रिपोर्ट को झूठा करार दिया गया है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.