युद्ध में जा रहे सैनिकों के स्पर्म क्यों रखवा रहा है रूस, हैरान कर देगी वजह

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 31, 2022, 05:32 PM IST

Russia Ukraine War के बीच अब रूस अपने यूक्रेन जाने वाले सैनिकों को स्पर्म फ्रीज करने का विकल्प दे रहा है.

डीएनए हिंदी: रूस यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) दिन-ब-दिन भयानक होता जा रहा है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) अब इस युद्ध को एक नए पड़ाव पर ले जाते हुए खात्मे की तैयारी कर रहे हैं जिससे यूक्रेन में बड़ी तबाही देखने को मिल सकती है. खबरें है कि अब 2023 में रूस करीब साढ़े तीन लाख सैनिकों को यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में उतार देगा. इस बीच रूस यूक्रेन में युद्ध के लिए जा रहे सैनिकों (Russian Army) को अपने स्पर्म को फ्रीज करने का फ्री ऑफर दे रहा है जिसकी कुछ खास वजह है क्योंकि इसके लिए सरकार ने अपनी स्वास्थ्य नीतियों में भी बदलाव किया है. 

रूस फरवरी 2022 से लगातार युद्ध में जुटा हुआ है. वह नहीं चाहता है किसी भी कीमत पर यूक्रेन उस पर हावी हो. ऐसे में अब रूसी सेना में सैनिकों की ताबड़तोड़ भर्ती हो रही है. जानकारी के मुताबिक इन सैनिकों को भर्ती के तुरंत बाद यूक्रेन के खिलाफ ही युद्ध में भेज दिया जाएगा. इससे यूक्रेन में बड़ी तबाही हो सकती है. 

चीन में कोरोना की बेकाबू रफ्तार, WHO ने मांगी रियल टाइम रिपोर्ट, 10 देशों ने लगाए कड़े प्रतिबंध

इन खबरों के बीच ही रूसी सैनिकों के स्पर्म फ्री में फ्रीज करके रखे जा रहे हैं. सैनिकों के स्पर्म क्लीनिक में सहेजे जा रहे हैं. खास बात यह है सैनिकों की पत्नी भी इस बात से सहमत हैं. एक रिपोर्ट बताती है कि महिलाएं अपने पतियों को यूक्रेन में लड़ाई के लिए भेजने के लिए इस शर्त पर तैयार हैं कि उनके स्पर्म को सुरक्षित रखा जाए जिससे सैनिक की मौत पर वे स्पर्म के जरिए प्रेग्नेंट हो सकें. 

New Year Celebration 2023: न्यूजीलैंड में शुरू हुआ नए साल का जश्न, देखें कैसे हुई साल की शुरुआत

जानकारी  के मुताबिक यूक्रेन में तबाही मचाने के लिए रूस नये साल पर अपने तीन लाख सैनिकों को यूक्रेन भेजने वाला है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दावा किया है कि वे जीत से कम पर बिल्कुल भी राजी नहीं हैं. इतना ही नहीं, रूसी विदेश मंत्री ने कहा है कि यूक्रेन या तो बातचीत करेगा या फिर युद्ध हारेगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

russia ukraine war Russian Army