Russia Ukraine War: यूक्रेनी ड्रोन का रूस में अटैक, 3 की मौत, क्रिसमस पर भी बरसीं रूसी मिसाइलें

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 26, 2022, 04:23 PM IST

Russian President Vladimir Putin ने कहा है कि उनका देश यूक्रेन के साथ वार्ता से हल निकालने को तैयार है. इसके बावजूद मिसाइल हमले नहीं थमे हैं.

डीएनए हिंदी: यूक्रेन में क्रिसमस के मौके पर भी रूसी सेनाओं के मिसाइल हमले नहीं थमे. एकतरफ रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने वार्ता के जरिये हल निकालने का प्रस्ताव दिया. दूसरी तरफ, रविवार को क्रिसमस के दिन यूक्रेनी शहरों पर कम से 40 रूसी मिसाइलों की बारिश हुई. यूक्रेनी सेना ने भी जवाबी हमले जारी रखे हैं. दक्षिणी रूस में एक बॉम्बर एयर बेस पर यूक्रेनी सेना ने ड्रोन अटैक किया. हालांकि रूसी सेना ने इस ड्रोन के नष्ट करने का दावा किया है, लेकिन उसके मलबे की चपेट में आकर कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई है.

पढ़ें- ग्वालियर के महाराज हैं Jyotiraditya Scindia, फिर भी पहनाई इस बुजुर्ग मंत्री को हाथ से चप्पल, जानिए पूरा मामला

रूसी एयर बेस पर इस महीने दूसरा हमला

रूसी न्यूज एजेंसी के हवाले से रॉयटर्स ने बताया है कि रूस के सरातोव रीजन (Saratov Region) में मौजूद बॉम्बर एयरबेस पर सोमवार को यूक्रेनी ड्रोन ने हमला किया. हालांकि रूसी एयर डिफेंस सिस्टम ने इस ड्रोन को मार गिराया, लेकिन उसके मलबे की चपेट में आकर एक रूसी सैनिक समेत 3 लोगों की मौत हो गई. रूसी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, इस एयरबेस पर यूक्रेन का यह इस महीने दूसरा हमला है. इससे पहले 5 दिसंबर को भी मास्को से करीब 730 किलोमीटर दूर सरातोव शहर के करीब मौजूद इस एयरबेस पर हमला किया गया था. रूस ने उस दिन अपने दो एयरबेस पर यूक्रेनी ड्रोन हमले का आरोप लगाया था. ये एयरबेस यूक्रेन से उत्तर पूर्व में करीब 500 किलोमीटर दूर है. यूक्रेन ने रूस के इस दावे पर अब तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है.

पढ़ें- US Deadly Weather: अमेरिका में बर्फीले तूफान ने मचाई तबाही, 32 की मौत, लाखों घरों की बिजली गुल

पुतिन ने कहा- पश्चिम के बहकावे में है यूक्रेन

रॉयटर्स के मुताबिक, पुतिन ने रविवार को फिर से कहा कि वह वार्ता के जरिये हल निकालने के लिए तैयार हैं, लेकिन साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि यूक्रेन पश्चिमी देशों के बहकावे में है और इसी कारण वार्ता में दिलचस्पी नहीं ले रहा है. पुतिन ने कहा, हम मानने लायक किसी भी हल के लिए उन सभी के साथ मोलभाव करने के लिए तैयार हैं, जो इस मुद्दे में उलझे हुए हैं. अब यह उन पर (यूक्रेन और उसके सहयोगी देश) है कि वे क्या चाहते हैं. हम उनमें से नहीं हैं जो वार्ता को तैयार नहीं, ऐसे वे लोग हैं.

पढ़ें- चीन में अगले 3 महीने में आ सकते हैं 90 करोड़ केस, डॉक्टर भी पड़े बीमार, अंतिम संस्कार को तरसे लोग

यूक्रेन का पलटवार, असलियत माने पुतिन

पुतिन के बयान के जवाब में यूक्रेन ने उल्टे उन पर ही वार्ता में दिलचस्पी नहीं लेने का आरोप लगाया है. यूक्रेनी राष्ट्रपति वोल्दोमीर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelenskiy) के एक सलाहकार ने कहा, पुतिन के असलियत पर ध्यान देना चाहिए और यह मानना चाहिए कि यह रूस था, जो बात नहीं करना चाहता था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.