Russia-Ukraine War: रूसी नागरिकों को युद्ध में झोंक रहे हैं व्लादिमीर पुतिन, मरने के लिए भेज रहे यूक्रेन!

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 21, 2022, 06:14 PM IST

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन.

व्लादिमीर पुतिन के फैसले से अब रूसी नागरिक भी खुश नहीं हैं. यूक्रेन आरोप लगा रहा है कि वह अपनी ही जनता को मौत के मुहाने पर खड़ा कर रहे हैं.

डीएनए हिंदी: यूक्रेन (Ukraine) पर आक्रमण करके रूस (Russia) को कुछ भी हासिल नहीं हुआ है. रूस ने पश्चिमी देशों की नाराजगी जरूर मोल ले रही है. व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के फैसलों से रूस की जनता भी खुश नहीं है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) के एक प्रवक्ता ने रूस में सैनिकों की आंशिक तैनाती को रूस की जनता के लिए बड़ी त्रासदी करार दिया है. 

सर्गेई निकोफोरोव ने कहा है कि यूक्रेन में अग्रिम पंक्ति पर भेजे गये जवानों को भी उसी तरह के हालात का सामना करना पड़ेगा, जैसा कीव में हमले के दौरान भगा दिये गए रूसी जवानों का हाल हुआ. 

Vladimir Putin ने किया सैन्य लामबंदी का ऐलान, तीन लाख रिज़र्व सैनिकों को बुलाया, क्या और तल्ख़ होंगे पश्चिमी देशों से रिश्ते?

सर्गेई निकोफोरोव ने कहा, 'यह रूस का उसकी पेशेवर सेना की अक्षमता को स्वीकार करना है जो अपने काम में पूरी तरह विफल रही है. जैसा कि हम देख सकते हैं, रूस के अधिकारी इस बात की भरपाई हिंसा के साथ करना चाहते हैं और अपने ही लोगों का दमन करना चाहते हैं. जितनी जल्दी यह रुकेगा, उतना ही कम रूसी सपूतों की मोर्चे पर जान जाएगी.'

कौन होते हैं रिजर्विस्ट?

रूस के अधिकारियों ने कहा कि 3,00,000 रिजर्विस्ट की आंशिक तैनाती की योजना बनाई गई है. रिजर्विस्ट ऐसा व्यक्ति होता है जो 'मिलिट्री रिजर्व फोर्स' का सदस्य होता है. यह आम नागरिक होता है लेकिन जरूरत पड़ने पर इसे कहीं भी तैनात किया जा सकता है. शांतिकाल में यह सेना में सेवाएं नहीं देता है.

India-Russia Relations: भारत ने पहली बार किया रूस का विरोध, यूक्रेन के समर्थन में किया ये काम

रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू ने कहा है कि प्रासंगिक लड़ाकू क्षमता और सेवा अनुभव वालों को ही तैनात किया जाएगा. उन्होंने कहा कि करीब ढाई करोड़ लोग इस मानदंड में फिट बैठते हैं लेकिन इनमें से करीब एक प्रतिशत को तैनात किया जाएगा.

Russia Ukraine War: यूक्रेन से भाग रही है रूसी सेना, कई शहरों से छूटी पकड़, मुहंतोड़ जवाब से घबराई पुतिन आर्मी!

क्यों पुतिन से नाराज हैं रूसी नागरिक?

व्लादिमीर पुतिन से रूसी नागरिकों का एक धड़ा बेहद नाराज है. उनके फैसलों की वजह से 5,000 से ज्यादा रूसी सैनिक मारे जा चुके हैं. जिन क्षेत्रों पर रूस ने कब्जा बरकरार रखा है वहां भी उनके सैनिक मारे जा रहे हैं. अकारण हुए इस युद्ध में अपनों की मौत की वजह से रूसी लोग पुतिन के फैसलों का समर्थन नहीं कर रहे हैं. (AP इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.