Putin Viral Video: रूसी राष्ट्रपति वीडियो में लगातार पैर हिलाते दिखे, बहुत बीमार हैं पुतिन? 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 15, 2022, 11:21 PM IST

पुतिन के बीमार होने का दावा किया जा रहा है

Putin Health News: रूस के राष्ट्रपति के स्वास्थ्य को लेकर पिछले कुछ वक्त से लगातार अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. उनका एक वायरल वीडियो सामने आया है.

डीएनए हिंदी: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का एक वीडियो हाल ही में वायरल हुआ है. वीडियो में दिख रहा है कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन पोडियम के पास खड़े होकर भाषण दे रहे हैं और अपना पैर हिलाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद से लगातार उनके स्वास्थ्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. वीडियो में पुतिन अलग तरीके से पैर हिला रहे हैं और अटकलें लगाई जा रही हैं कि शायद पुतिन काफी बीमार हैं.

Putin को ब्लड कैंसर होने का दावा 
राष्ट्रपति पुतिन के बारे में अंतर्राष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि उन्हें ब्लड कैंसर (Blood Cancer) है. न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति क्रेमलिन में एक पुरस्कार समारोह में मौजूद थे. इस दौरान वह लगातार पैर हिला रहे थे और खड़े होने के लिए संघर्ष कर रहे थे. 

वीडियो में नजर आ रहा है कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन पोडियम के पास खड़े होकर भाषण दे रहे हैं और अपना पैर हिलाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. इससे पहले एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें उनका चेहरा काफी सूजा हुआ था. 

यह भी पढ़ें: Vladimir Putin हैं बहुत बीमार? अधिकारियों के साथ मीटिंग के दौरान बेहोश होते-होते बचे  

पुतिन की सेहत को लेकर कई तरह के दावे 
राष्ट्रपति पुतिन की सेहत को लेकर कई तरह के दावे किए जाते रहे हैं. कुछ दिन पहले ही दावा किया गया था कि उनके खराब स्वास्थ्य को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूर रहने की सलाह दी है. 

बता दें कि जब से रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू हुआ है उसके बाद से ही लगातार उनके स्वास्थ्य को लेकर दावे किए जाते रहे हैं. पुतिन के बारे में रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि दोनों देशों के बीच जारी युद्ध के दौरान ही उनके कैंसर का ऑपरेशन भी हुआ है. 

यह भी पढ़ें: विदेश जाकर पॉटी फ्लश नहीं करते Putin, बॉडीगार्ड उसे पैक कर भेज देते हैं रूस

रूसी राष्ट्रपति के पॉटी को लेकर किया गया था दावा
फॉक्स न्यूज ने मंगलवार को एक रिपोर्ट में कहा कि रूसी नेता का एक विशेष सहयोगी है जो पुतिन के विदेश में होने पर उनका पॉटी और पेशाब इकट्ठा करता है और उसे मास्को में डिस्पोज किया जाता है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ऐसा इस डर से किया जाता है कि अवशिष्ट अगर डिस्पोज कर दिया गया तो उनके कैंसर की जानकारी पूरी दुनिया को मिल सकती है.
 

vladimir putin putin health news putin news russia news russia ukraine war