Vladimir Putin: व्लादिमीर पुतिन को आया कार्डिएक अरेस्ट! मीडिया रिपोर्ट से मची सनसनी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 24, 2023, 11:49 AM IST

Vladimir Putin (File Photo)

Vladimir Putin: व्लादिमीर पुतिन को कार्डिएक अरेस्ट आने की खबरें सामने आ रही हैं. यह घटना रविवार की बताई जा रही है.

डीएनए हिंदी: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कार्डिएक अरेस्ट आने की खबरें सामने आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कार्डिएक अरेस्ट के बाद पुतिन अपने ही घर में गिरे मिले. रिपोर्ट के मुताबिक, कार्डिएक अरेस्ट के वक्त वह अपने घर में ही थे और कुछ देर बाद उन्हें गार्ड्स ने देखा. वह फर्श पर पड़े थे. यह घटना रविवार की बताई जा रही है.

घटना की सूचना मिलते ही डॉक्टरों को बुलाया गया और घर में ही एक स्पेशल मेडिकल फैसिलिटी बनाई गई. दावों के मुताबिक, पुतिन को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. हालांकि, डीएनए हिंदी इन दावों की पुष्टि नहीं करते है. रिपोर्ट के मुताबिक, जिस टेलीग्राम चैनल पर ये खबरें सामने आई हैं, उसे रूस के एक पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल चलाते हैं.

यह भी पढ़ें- हमास ने इजरायल की 2 महिलाओं को किया रिहा, गाजा में 5000 की मौत

पूर्व जनरल के दावों ने मचाई सनसनी
इस चैनल में लिखा गया, 'रूस के राष्ट्रपति आवास पर ड्यूटी कर रहे जवानों ने किसी के गिरने की आवाज सुनी. यह आवाज पुतिन के बेडरूम से आई थी. दो जवान उनके बेडरूम में पहुंचे तो पुतिन अपने बेड के पास नीचे गिरे हुए थे और खाने-पीने की टेबल पलट गई थी. हालांकि, वह होश में थे और अपनी आंखें घुमा रहे थे.'

यह भी पढ़ें- 7 अक्टूबर का बदला पूरा करने के लिए इजरायल ने बनाया मास्टर प्लान

पश्चिमी देशों का मीडिया पहले भी दावे कर चुका है कि व्लादिमीर पुतिन कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं और उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रहना पड़ता है. रूस और यूक्रेन का युद्ध शुरू होने के बाद से व्लादिमीर पुतिन के बारे में इस तरह की खबरें कई बार सामने आ चुकी हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.