Russian Rocket Strike: अब अस्पतालों को निशाना बना रहा रूस, रॉकेट अटैक में बच्चे की मौत

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 23, 2022, 09:40 PM IST

यूक्रेन द्वारा रूस पर ड्रोन हमला

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध अब तक खत्म नहीं हुआ है. रूसी मिसाइलों का कहर यूक्रेनी शहरों पर जारी है.

डीएनए हिंदी: यूक्रेन (Ukraine) और रूस (Russia) के बीच जारी जंग इतनी भयावह हो गई है कि अब बच्चे भी सुरक्षित नहीं हैं. दक्षिणी यूक्रेन के एक अस्पताल के मैटरनिटी वार्ड (Maternity Ward) में रॉकेट (Rocket Attack) से किए गए हमले में एक शिशु की मौत हो गई है. मलबे से महिला और एक डॉक्टर को निकाला गया है. 

क्षेत्र के गवर्नर के मुताबिक ये रॉकेट रूसी थे. यह हमला विलनियांस्क शहर के एक हॉस्पिटल में हुआ है. क्षेत्रीय गवर्नर ऑलेक्जेंडर स्तारुख ने कहा, 'रूसी दानवों ने रात में विलनियांस्क में अस्पताल के प्रसूति वार्ड पर कई रॉकेट दागे. इस हमले में एक शिशु की मौत हो गई जो अभी पैदा ही हुआ था. बचावकर्मी वहां काम कर रहे हैं.'

क्या Liz Truss की तरह Rishi Sunak को भी देना पड़ेगा इस्तीफा? ब्रिटेन में बढ़ रही राजनीतिक अस्थिरता

अस्पताल मिसाइल अटैक में हुआ तबाह

ऑलेक्जेंडर स्तारुख ने कई तस्वीरें भी पोस्ट की हैं जिनमें मलबे से घना धुआं उठता दिखाई दे रहा है. शुरू में, राज्य आपातकालीन सेवा ने कहा था कि रूसी हमले में एक बच्चे की मौत हो गई और मलबे से एक मां और एक डॉक्टर को निकाला गया है. उस समय वार्ड में वे ही लोग थे. 

बिजली कटी तो सर्दी की वजह से मारा जाएगा यूक्रेन? रूस के युद्ध में ठंड से जीतना मुश्किल

बचाई गई महिला पीड़ित नवजात शिशु की मां है. अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में दो मंजिला इमारत पूरी तरह तबाह हो गई. विलनियांस्क यूक्रेन की राजधानी कीव से करीब 500 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित है.  (इनपुट: एपी)

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.