Russsia Ukraine War: तेज हुए हमले तो PM Modi ने की Putin से फोन पर बात, रूस को बताई रणनीति

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 16, 2022, 04:49 PM IST

Russian Army ने आज कीव में कई जगह बड़े धमाके किए हैं. इसमें शहर को भारी नुकसान भी हुआ है.

डीएनए हिंदी: रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine War) के बीच पिछले कई महीनों से भीषण युद्ध जारी है. रूस लगातार यूक्रेन पर भीषण हमले कर रहा है. इस बीच आज एक बार फिर रूसी सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव (Attack on Kyiv) पर ताबड़तोड़ हमला बोला. इसके चलते कीव में कई जगह बड़े धमाके सुने गए हैं. एक तरफ जहां रूस यूक्रेन को तहस-नहस कर रहा था दूसरी ओर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को फोन मिला दिया. इसकी जानकारी क्रेमलिन ने ही आधिकारिक तौर पर दे दी. 

बता दें कि रूस ने यूक्रेन पर एक बार फिर से हमले तेज कर दिए हैं. यूक्रेनी वायु सेना के प्रवक्ता ने बताया कि रूस ने कई शहरों में 60 से अधिक मिसाइलें दागी हैं. इससे पहले यूक्रेन की राजधानी कीव सहित कई हिस्सों में धमाके की तेज आवाज सुनाई दी थी जिससे लोगों में एक बार फिर खौफ की स्थिति बन गई है. 

तीन शहरों में हुए बड़े हमले

रूसी सेना के हमलों को लेकर यूक्रेनी अधिकारियों ने कम से कम तीन शहरों में विस्फोट की सूचना दी है. उन्होंने कहा कि रूस ने ऊर्जा सुविधाओं और बुनियादी ढांचे पर एक बड़ा मिसाइल हमला किया. सोशल मीडिया पर स्थानीय अधिकारियों ने राजधानी, कीव, दक्षिणी कीव और उत्तरपूर्वी खार्किव में विस्फोटों की सूचना मिली है. अधिकारियों ने पहले भी देश भर में हवाई हमले की चेतावनी दी थी और अब उन चेतावनियों के अनुसार ही हमले हो रहे हैं.

'हम फिर से  9/11 या 26/11 नहीं होने देंगे', UNSC में बोले एस जयशंकर, पाकिस्तान पर वार

PM Modi को आया पुतिन का फोन

इस बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से पीएम मोदी (PM Modi) की बातचीत को लेकर PMO ने भी जानकारी दी है. इसमें बताया गया कि यूक्रेन में चल रहे संघर्ष के संदर्भ में पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ अपनी फोन में बातचीत और कूटनीति को ही आगे बढ़ाने के अपने आह्वान को दोहराया है.इतना ही नहीं, समरकंद में एससीओ शिखर सम्मेलन के मौके पर अपनी बैठक के बाद दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के कई पहलुओं की समीक्षा की, जिसमें ऊर्जा सहयोग, व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा सहयोग और अन्य प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं.

पीएमओ (PMO) ने बताया है कि पीएम मोदी (PM Modi) ने पुतिन को जी-20 की भारत की मौजूदा अध्यक्षता के बारे में जानकारी दी है. इसकी प्रमुख प्राथमिकताओं के बारे में भी पुतिन को जानकारी दी गई है. पीएम मोदी ने शंघाई सहयोग संगठन की भारत की अध्यक्षता के दौरान दोनों देशों के एक साथ काम करने की भी उम्मीद की. वे एक-दूसरे के साथ नियमित संपर्क में रहने पर सहमत हुए हैं.

VIJAY DIWAS: 1971 का वो युद्ध जिसमें पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को भारत ने किया था ढेर 

बता दें कि रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) का पक्ष हमेशा यही रहा है कि इस पूरे मसले को बातचीत और शांति से हल किया जाए. इतना ही नहीं, भारत ने इस मुद्दे पर कूटनीतिक रिश्तों को भी खराब न करने का ध्यान रखा है. रूस के खिलाफ एक बार भी भारत ने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर बयानबाजी नहीं की है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.