SCO Summit:  इस्लामाबाद पहुंचे जयशंकर, 9 साल बाद PAK की धरती पर विदेश मंत्री का पहला दौरा

Written By राजा राम | Updated: Oct 15, 2024, 05:34 PM IST

इस्लामाबाद में आयोजित होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की समिट में शामिल होने के लिए भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर पाकिस्तान पहुंच चुके हैं.

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट मे शामिल होने के लिए पाकिस्तान के इस्लामाबाद पहुंच गए हैं. यह 23वा एससीओ सम्मेलन है. उनके साथ एक उच्च प्रतिनिधिमंडल भी गया है. गौरतलब है कि 9 साल बाद किसी भारतीय विदेश मंत्री का यह पहला पाकिस्तान दौरा है.

इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य इस्लामाबाद में आयोजित होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की समिट में शामिल होना है. यह समिट पाकिस्तान की मेजबानी में हो रहा है, जिसमें भारत समेत 8 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. पाकिस्तान ने अगस्त में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस समिट के लिए निमंत्रण दिया था, लेकिन भारत ने विदेश मंत्री जयशंकर को भेजने का फैसला किया. यह दौरा विदेश मंत्री का लगभग 24 घंटे से कम समय का होगा, जिसमें वे कई महत्वपूर्ण चर्चाओं में भाग लेंगे. 

आपको बता दें कि इस दौरे को लेकर जब विदेश मंत्री एस जयशंकर से पूछा गया था तो उन्होंने बताया था कि मैं पाकिस्तान एक अच्छे SCO सदस्य होने के नाते से जा रहा हूं. उन्होंने आगे बताया कि मैं वहां भारत और पाकिस्तान के साथ किसी भी द्विपक्षीय वार्ता के लिए नहीं जा रहा हूं.

यह भी पढ़ें : SCO समिट में शरीक होने आज Pakistan पहुंचेंगे जयशंकर, इस दौरे पर नवाज शरीफ का आया बड़ा बयान

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.