Jaishankar के बयान से पाकिस्तान को 'मिर्ची', बोला- भारत का हर नेता आतंकवाद पर दुनिया को करता है गुमराह

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 03, 2022, 06:05 PM IST

विदेश मंत्री एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर के इंटरनेशलन टेररिस्ट वाले बयान से पाकिस्तान बौखला गया है. उसने भारत पर ही झूठे आरोप लगा दिए हैं...

डीएनए हिन्दी: भारत और पाकिस्तान के बीच के रिश्तों में एक बार फिर तल्खी देखने को मिल रही है. रविवार को भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने पाकिस्तान को लेकर तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान IT एक्सपर्ट है. IT यानी इंटरनेशनल टेररिस्ट. जयशंकर ने यह भी कहा था कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है जो खुलेआम आतंकवाद को समर्थन देता है. जयशंकर के इस बयान से पाकिस्तान को मिर्ची लग गई है. सोमवार को पाकिस्तान की बौखलाहट देखते ही बनी. पाकिस्तान ने इसे (जयशंकर की टिप्पणी को) आतंकवाद को लेकर दुनिया को गुमराह करने वाला बयान बताया. 

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भारत का हर नेता आतंकवाद को लेकर दुनिया को गुमराह करने की कोशिश करता है. भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर की टिप्पणी गैरजिम्मेदाराना है. पाकिस्तान ने भारत पर ही आतंकवाद को संरक्षण देने और मानवाधिकार के उल्लंघन का आरोप लगा दिया. पाकिस्तानी विज्ञप्ति में कहा गया कि भारत अपनी गलतियों को छुपाने के लिए पड़ोसी देशों पर उंगली उठाता रहता है. अपने विज्ञप्ति में पाकिस्तान ने फिर काश्मीर राग अलापा है. उसने भारत में मुसलमानों पर अत्याचार की बातें भी कही हैं. पाकिस्तान ने हस्यासपद बयान भी दिया है. उसने कहा कि है भारत के आतंकवादी घटनाओं से पाकिस्तान पीड़ित है.

यह भी पढ़ें, Lashkar Terrorist: दो दशक में पहली बार पाक ने आतंकी को माना अपना नागरिक, वापस लिया शव

दरअसल रविवार को पाकिस्तान के नापाक इरादों को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बयान दिया था. जयशंकर ने दोनों देशों की तुलना करते हुए तंज किया था कि भारत IT का हब यानी इन्फर्मेशन टेक्नोलॉजी के लिए जाना जाता है, वहीं पाकिस्तान भी IT यानी इंटरनेशनल टेररिस्ट के लिए जाना जाता है. जयशंकर यहीं नहीं रुके उन्होंने खुलकर कहा कि पाकिस्तानी समर्थक आतंकवादी न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया के लिए खतरा हैं.

यह भी पढ़ें, बड़ा खुलासा, पाकिस्तान से रची जा रही है भारत को तबाह करने की साजिश

उन्होंने अपने बयान  में साफ-साफ कहा था कि पाकिस्तान को यह समझना चाहिए कि आतंकवाद और राजनीति अलग-अलग विषय हैं. दोनों को एक साथ नहीं मिलना चाहिए.अगर आज आंतकवाद का इस्तेमाल हमारे लिए (भारत के लिए) करेंगे तो कल यह आतंकवाद उनके लिए भी खतरा साबित हो सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.