'PoK खाली किए बगैर नहीं सुलझेगा...', UNGA में पाकिस्तान पर जमकर बरसे विदेश मंत्री जयशंकर

Written By रईश खान | Updated: Sep 28, 2024, 11:44 PM IST

S Jaishankar

जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान की GDP को केवल कट्टरपंथ और आतंकवाद फैलाने के रूप में मापा जाता है. इसका दोष वह दुनिया के सिर नहीं मड सकता, यह केवल उसका कर्म है.

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की 79वें बैठक में पाकिस्तान पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सीमा पार आतंकवाद की नीति कभी सफल नहीं होगी. उन्होंने कहा कि आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते. शांति और विकास साथ-साथ होते हैं. जयशंकर ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के मुद्दे पर उसे घेरा.

जयशंकर ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच अब केवल एक ही मुद्दा सुलझाया जाना है और वो पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से कब्जाए गए भारतीय क्षेत्र को खाली कराने का है.

'पाकिस्तान की जीडीपी आंतकवाद के लिए मापी जाती'
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की GDP को केवल कट्टरपंथ और आतंकवाद फैलाने के रूप में मापा जाता है. इसका दोष वह दुनिया के सिर नहीं मड सकता, यह केवल उसका कर्म है. कई देश अपनी परिस्थितियों की वजह से पीछे छूट जाते हैं, लेकिन कई देश जानबूझकर ऐसे फैसले लेते हैं, जो विनाशकारी होते हैं.

इन देशों के साथ की मुलाकात
जयशंकर ने यूएनजीए सत्र के इतर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), सिंगापुर, उज्बेकिस्तान और डेनमार्क के अपने समकक्षों से मुलाकात की. नेताओं के बीच हुई वार्ता के दौरान भारत के इन देशों के साथ संबंधों को मजबूत करने और मैत्रीपूर्ण संबंधों को विस्तार देने पर जोर दिया गया. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘सिंगापुर की विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन के साथ लंबी बातचीत अच्छी रही.’ उन्होंने उज्बेकिस्तान के विदेश मंत्री बख्तियार सैदोव से भी मुलाकात की.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.