स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर बुधवार, 15 मई को जानलेवा हमला हुआ. हैंडलोवा में एक कैबिनेट मीटिंग अटेंड करके बाहर आ रहे PM रॉबर्ट फिको पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. जिसमें वह गंभीर रुप से जख्मी हो गए. पुलिस ने इस घटना के बाद एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है. घायल हुए PM रॉबर्ट फिको को तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि हमलावर ने उन पर पांच गोलियां दागीं, जिसमें से एक गोली उनके पेट में लगी. वैश्विक नेताओं ने रॉबर्ट फिको पर हमले की निंदा की. उनके जल्द ही ठीक होने की कामना भी की है.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इस घटना की निंदा की. जो बाइडन ने लिखा, 'स्लोवाक प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर हमले की खबर सुनकर चिंतित हूं. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं और हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और स्लोवाकिया के लोगों के साथ हैं. हम हिंसा के इस भयावह कृत्य की निंदा करते हैं. हमारा दूतावास स्लोवाकिया की सरकार के संपर्क में हैं और मदद के लिए तैयार है.' विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने लिखा,'अमेरिका स्लोवाक प्रधानमंत्री फिको पर हमले की निंदा करता है. हमारी संवेदना उनके परिवार और स्लोवाकिया के लोगों के साथ है. हम उनके पूर्ण रूप से स्वस्थ होने की कामना करते हैं.'
ब्रिटेन पीएम ऋषि सुनक ने भी दिया साथ
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा, 'इस भयावह खबर को सुनकर हैरान हूं. हमारी संभी संवेदनाएं प्रधानमंत्री फिको और उनके परिवार के साथ हैं.' रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने फिको पर हमले की निंदा की. उन्होंने कहा कि वह फिको को एक साहसी व्यक्ति के रूप में जानते हैं, उनके ये गुण उन्हें कठिन परिस्थिति से बचने में मदद करेंगे. व्लादिमीर पुतिन ने फिको के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना की.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने लिखा,'स्लाोवाक प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर गोली मारने की खबर से स्तब्ध हूं. मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं. मेरी संवेदना और एकजुटता उनके परिवार और स्लोवाक लोगों के साथ है. जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज ने इसे कायराना हमला करार दिया. उन्होंने कहा कि यूरोप की राजनीति में हिंसा नहीं होनी चाहिए.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.