Air India Express की फ्लाइट में यात्रियों के साथ दुबई पहुंच गया सांप, विमान की लैंडिंग के बाद मचा हड़कंप

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 11, 2022, 12:03 AM IST

भारत से दुबई पहुंची एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में लैंडिंग के बाद मिला सांप. डीजीसीए ने शुरू की मामले की जांच.

डीएनए हिंदी: एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की केरल से दुबई पहुंची फ्लाइट में सांप मिलने से हड़कंप मच गया. सांप विमान के कार्गो होल्ड में मिला. इसका पता लगते ही यात्रियों में बेचेनी हो गई. हालांकि तब तक विमान लैंड कर चुका था और आधे से ज्यादा यात्री दुबई हवाईअड्डे (Dubai Airport) पर उतर चुके थे. सांप विमान में कैसे घुसा और इसका पता कैसे नहीं लग सका. इन सभी बिंदुओं पर विमानन नियामक डीजीसीए जांच कर रही है.

दरअसल, शनिवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस का बी737800 विमान केरल से दुबई पहुंचा था. दुबई एयरपोर्ट पर विमान से यात्री उतर ही रहे थे. एक टीम कार्गो होल्ड से सामान निकालने पहुंची थी, इसी दौरान उन्हें सांप मिला. इसकी सूचना तुरंत हवाई अड्डे की अग्निशमन सेवाओं को दी गई. मौके पर अन्य कर्मचारी पहुंचे. 

पढ़ें-Virat Kohli ने 4 घंटे में दिया भगवंत मान को शतकीय जवाब, पंजाब CM बोले थे- कोहली भी रोज शतक नहीं लगाता

हैंडलिंग चूक का मामला डीजीसीए कर रहा जांच

डीजीसीए के अनुसार, यह मामला ग्रांउड हैंडलिंग  की चूका का है. यह लापरवाही कैसे और किस लेवल पर हुई है. इसकी जांच की जा रही है. इस संबंध में कार्रवाई की जाएगी. वहीं जांचकर्ता अधिकारी विमान में सवार यात्रियों से लेकर अन्य डेटा खंगाल रहे हैं. हालांकि इस घटना से किसी भी यात्री को कोई परेशानी नहीं हुई है. 

पढ़ें- FIFA World Cup 2022 में एक और उलटफेर, पुर्तगाल को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने वाला पहला अफ्रीकी देश बना मोरक्को

एयरएशिया का इंडिया के साथ हो रहा विलय 

वहीं खबरों की मानें तो जल्द ही एयर एशिया इंडिया के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस का विलय हो जाएगा. इसकी वजह एयर इंडिया के नये मालिक टाटा ग्रुप अपने सारे एयरलाइंस को एक जगह लाना है. इसी के चलते इनके विलय की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

airindia express snake found in flight International Flight International News