साउथ अफ्रीका की सरकार मैरियन द्वीप, जो कि केप टाउन से दक्षिण-पूर्व में लगभग 2200 किमी दूर हिंद महासागर में स्थित है, पर बमबारी करने की योजना बना रही है. इस फैसले के पीछे का कारण बहुत ही चौंकाने वाला है. दरअसल, मैरियन द्वीप समुद्री पक्षियों के लिए उनका घर है, जहां कई तरह की प्रजातियां, खासकर अल्बाट्रॉस (Albatross), अपने घोंसले बनाती हैं. लेकिन इस द्वीप पर चूहों ने आतंक मचा रखा है. वह इन पक्षियों और उनके अंडों पर हमला कर रहे हैं, जिससे इन पक्षियों का जीवन खतरे में पड़ गया है.
हेलिकॉप्टरों से मारे जाऐंगे चूहें
इन चूहों के खतरे को खत्म करने के लिए साउथ अफ्रीका ने एक अनोखा संरक्षण अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत, पूरे द्वीप को चूहों से मुक्त करने के लिए 600 टन चूहे मारने वाली गोलियां हेलिकॉप्टरों से गिराई जाएंगी. ये गोलियों को बम की शक्ल में गिराया जा रहा है. यह ऑपरेशन 2027 की सर्दियों में शुरू किया जाएगा, जब चूहे सबसे ज्यादा भूखे होते हैं और इस वक्त गर्मियों में प्रजनन करने वाले पक्षी द्वीप से जा चुके होंगे.
इस परियोजना का उद्देश्य द्वीप के हर कोने को कवर करना है ताकि एक भी चूहा बच न सके, क्योंकि अगर एक भी नर या मादा चूहा बच गया तो वह प्रजनन कर सकते हैं और उनकी संख्या फिर से बढ़ जाएगी.
यह भी पढ़ें: मोहन भागवत को अब मोदी-शाह जैसी सुरक्षा, Z प्लस से बढ़ाकर इस श्रेणी में डाले गए, IB अलर्ट के बाद लिया गया ये फैसला
बर्डलाइफ साउथ अफ्रीका के सीईओ एंडरसन का बयान
मैरियन द्वीप पर समुद्री पक्षियों की 29 प्रजातियों में से 19 प्रजातियां खतरे में हैं. बर्डलाइफ साउथ अफ्रीका के सीईओ एंडरसन के अनुसार, चूहों के कारण हर साल हजारों समुद्री पक्षियों की जान जा रही है. ये चूहे पक्षियों पर चढ़कर धीरे-धीरे उन्हें खाते हैं, जिससे उनकी मौत कई दिनों तक हो सकती है. पिछले साल पहली बार देखा गया कि चूहे अल्बाट्रॉस को जिंदा खाते हुए पाए गए, जिससे इन पक्षियों की स्थिति और भी गंभीर हो गई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.