Sri Lanka Crisis: गोटबाया के मालदीव भागने पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, पूर्व पीएम महिंदा राजपक्ष के देश छोड़ने पर रोक

कृष्णा बाजपेई | Updated:Jul 15, 2022, 05:59 PM IST

Sri Lanka Crisis के बीच पहले ही राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे देश छोड़ चुके हैं. इस बीच अब उनके भाई और पूर्व पीएम महिंदा राजपक्षे के देश छोड़ने पर रोक लगा दी गई है.

डीएनए हिंदी: श्रीलंका में चल रहे आर्थिक संकट (Sri Lanka Crisis) और उससे उत्पन्न हुई राजनीतिक अस्थिरता को लेकर अब देश छोड़ चुके राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) के औपचारिक इस्तीफे का ऐलान हो गया है. इस बीच अब श्रीलंका की सुप्रीम कोर्ट ने आज उनके दो भाइयों पूर्व प्रधान मंत्री महिंदा राजपक्षे (Mahinda Rajapaksa) और पूर्व वित्त मंत्री बासिल राजपक्षे (Basil Rajapaksa) को देश छोड़ने पर रोक लगा दी है. आपको बता दें कि गोटाबाया राजपक्षे पहले ही मालदीव और उसके बाद सिंगापुर के लिए देश छोड़ चुके हैं.

गौरतलब है कि महिंदा राजपक्षे ने दो महीने पहले ही प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जब उनके समर्थकों ने उनके भाई और तत्कालीन राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के कार्यालय के बाहर विरोध कर रहे कुछ लोगों पर हमला किया था. उसके बाद विरोध और तेज हो गया और आखिरकार गोटबाया राजपक्षे को पिछले हफ्ते देश छोड़ना पड़ा. आपको बता दें कि द्वीपीय देश अर्थव्यवस्था के कुप्रबंधन पर महीनों के विरोध के बीच 2.2 करोड़ लोगों को मुश्किलों का कामना करना पड़ रहा है. 

Elon Musk के पिता का बेटी से है सेक्सुअल संबंध, बोले- हम धरती पर बच्चे पैदा करने आए

कार्यवाहक राष्ट्रपति बने विक्रमसिंघे

इस मामले में स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धन ने  कहा, "गोटाबाया ने कल से कानूनी रूप से इस्तीफा दे दिया है." प्रधान मंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है. एक अधिकारी ने कहा कि संसद बुधवार 20 जुलाई को एक नए राष्ट्रपति का चुनाव करेगी.

युद्ध के हीरो से 'फरार नेता' तक का सफर, जानिए कैसी रही गोटबाया राजपक्षे की जिंदगी

खाली हुआ राष्ट्रपति आवास

वहीं खबरों के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने आज राष्ट्रपति भवन को भी सरकार को सौंप दिया है जो कि पिछले एक हफ्ते से विरोध प्रदर्शन कर रही जनता के कब्जे में था. वहीं अब राष्ट्रपति आवास को फॉरेंसिक टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है और अब आवास में हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

mahinda rajapaksa ranil wickramasinghe sri lanka crisis Gotabaya Rajapaksa