श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव (Sri Lanka President Elections Result) में मार्क्सवादी पार्टी के नेता अनुरा कुमारा दिसानायके को विजयी घोषित किया गया है. फर्स्ट राउंड वोटों की गिनती में किसी उम्मीदवार को बहुमत नहीं मिला था. चुनाव आयोग के मुख्य अधिकारी ने ऐलान किया है कि अब निर्णायक फैसले के लिए सेकंड राउंड वोटों की गिनती होगी. मुश्किल दौर से गुजर रहे इस द्वीपीय देश के लिए यह चुनाव बेहद अहम हैं. श्रीलंका अभी आर्थिक संकट के साथ ही कई और तरह की परेशानियों से जूझ रहा है. जानें कौन हैं श्रीलंका के नए राष्ट्रपति.
चीन के समर्थक माने जाते हैं दिसानायके
मार्क्सवादी नेता अनुरा दिसानायके ने श्रीलंका के दिग्गज सजीथ प्रेमदासा और विक्रमसिंघे को हराया है. उनकी पार्टी को देश की मार्क्सवादी पार्टी में शुमार किया जाता है और वह चीन समर्थक माने जाते हैं. इसके अलावा, उनकी पार्टी पर चुनाव में हिंसा का भी आरोप लगा है. 55 साल के दिसानायके एक बेहद सामान्य परिवार से आते हैं और उनके पिता मजदूर थे.
यह भी पढ़ें: PM Modi US Visit: गले लगाया, हाथ मिलाया, बाइडेन ने खास तरीके से किया पीएम मोदी का स्वागत, देखें तस्वीरें
छात्र जीवन से ही वह राजनीति में उतर गए और आखिरकार उन्होंने अब श्रीलंका के राष्ट्रपति तक का सफर तय किया है. चुनाव प्रचार के दौरान भी उन्होंने प्राथमिकता के साथ मजदूरोंं और छात्रों के मुद्दों को उठाया था.
श्रीलंका चुनाव के नतीजे ऐसे रहे
श्रीलंका चुनाव में अनुरा कुमारा दिसानायके को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. गिनती की शुरुआत से ही आगे चल रहे थे और उम्मीद थी कि वे 50 फीसदी से ज्यादा वोट आसानी से हासिल कर लेंगे. हालांकि, इसके बाद साजिथ प्रेमदासा ने अच्छा कमबैक किया और दोपहर तक 33.1 फीसद वोट पाने में सफल रहे. दिसानायके को पहले ही राउंड में जीतने से रोकने में भी कामयाब हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: Firing News: America के अलबामा में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, 4 की मौत, कई घायल
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.