Sri Lanka Crisis: दिनेश गुणवर्धने होंगे श्रीलंका के नए पीएम, राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने दिलाई शपथ

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 22, 2022, 01:52 PM IST

Sri Lanka Crisis: 73 साल के दिनेश गुणवर्धने श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के कार्यकाल में गृहमंत्री रह चुके हैं. वह श्रीलंका के विदेश मंत्री और शिक्षा मंत्री का भी कार्यभार संभाल चुके हैं.

डीएनए हिंदीः श्रीलंका में जारी आर्थिक संकट (Sri Lanka Crisis) के बीच अर्थव्यवस्था को पटरी पार लाने की कोशिश की जा रही है. रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe)  के राष्ट्रपति की शपथ लेने के एक दिन बाद ही श्रीलंका के वरिष्ठ सांसद दिनेश गुणवर्धने (Dinesh Gunawardena) ने शुक्रवार को नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. दिनेश गुणवर्धन श्रीलंका के 15वें प्रधानमंत्री होंगे. 

कौन हैं दिनेश गुणवर्धने 
73 साल के दिनेश गुणवर्धने श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के कार्यकाल में गृहमंत्री रह चुके हैं. वह श्रीलंका के विदेश मंत्री और शिक्षा मंत्री का भी कार्यभार संभाल चुके हैं. उनकी गिनती श्रीलंका के वरिष्ठ सांसदों में होती है. बता दें कि विक्रमसिंघे अपने मंत्रिमंडण को विस्तार दे रहे हैं.  

ये भी पढ़ेंः Sri Lanka President Election: रानिल विक्रमसिंघे बने श्रीलंका के नए राष्ट्रपति  
 
आर्थिक संकट से जूझ रहा श्रीलंका
बता दें कि श्रीलंका अभी आर्थिक संकट से जूझ रहा है. यहां हालात उसके खराब हो चुके हैं कि जनता को सड़क पर उतर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. जनता के आक्रोश और पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया के खिलाफ नाराजगी को देखते हुए मची राजनीतिक उथल-पुथल के बीच गोटाबाया देश छोड़कर भाग गए और अपने पद से इस्तीफा दे दिया. प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त किया गया और फिर चुनाव में मिली जीत के बाद विक्रमसिंघे ने देश की सत्ता संभाल ली है. लेकिन नए राष्ट्रपति और उनकी कैबिनेट के लिए चुनौतियां मुंह बाए खड़ी हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.