डीएनए हिंदी: श्रीलंका (Sri Lanka Crisis) में राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन बेहद तेज हो गया है. अब उग्र प्रदर्शनकारियों ने पीएम रानिल विक्रमासिंघे के घर में आग लगा दी है. प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच भीषण झड़प देखने को मिली है. प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे गए हैं और उन पर पानी की तेज बौछारें दागी गईं. भीड़ ने पीएम के निजी घर को आग के हवाले कर दिया.
श्रीलंका (Sri Lanka) के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe resignation) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे से पहले उन्होंने एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई थी जिसके बाद यह फैसला लिया है. पहले दावा किया जा रहा था गोटाबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) पहले इस्तीफा देंगे. रानिल विक्रमसिंघे का यह फैसला चौंकाने वाला है. श्रीलंका में सत्ताविरोधी प्रदर्शन बेहद उग्र हो गए हैं. प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन को घेर लिया है.
देखें वीडियो-
श्रीलंका में शनिवार को होने वाले व्यापक विरोध-प्रदर्शनों के बाद राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने शुक्रवार को अपना आधिकारिक आवास छोड़ दिया था और वह फिलहाल कहां पर हैं, इसकी जानकारी सामने नहीं आ सकी है. अभूतपूर्व आर्थिक संकट से जूझ रहे द्वीपीय देश में मार्च से ही राजपक्षे के इस्तीफे की मांग कर रहे हजारों प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को कोलंबो स्थित उनके आधिकारिक आवास पर धावा बोल दिया और कब्जा जमा लिया.
देश छोड़कर भागे राजपक्षे, प्रधानमंत्री ने बुलाई इमरजेंसी बैठक, क्या इस्तीफा देंगे राष्ट्रपति गोटाबाया?
राष्ट्रपति गोटाबाया पर बढ़ रहा है इस्तीफे का दबाव
श्रीलंका के प्रभावशाली अधिवक्ताओं के एक यूनिट ने शनिवार को राष्ट्रपति राजपक्षे की कार्य करने और सत्ता में बने रहने की क्षमता पर सवाल उठाया. वेबसाइट ‘लंका फर्स्ट’ ने बार एसोसिएशन की ओर से जारी बयान के हवाले से कहा कि श्रीलंका का बार एसोसिएशन राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से इस बात पर विचार करने का आह्वान करता है कि क्या वह श्रीलंका के राष्ट्रपति के रूप में अपने दायित्वों, शक्तियों और कर्तव्यों का निर्वहन जारी रख सकते हैं.
Srilanka Crisis: 9 Photos में देखिए श्रीलंका में बागी जनता का बवाल, सड़कों पर उतरे, राष्ट्रपति भवन कब्जाया
प्रधानमंत्री ने इस्तीफे से पहले बुलाई इमरजेंसी बैठक
प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने जनता के प्रदर्शन से देश में पैदा हुए संकट पर चर्चा करने के लिए शनिवार को राजनीतिक दल के नेताओं की इमरजेंसी बैठक बुलाई थी. बैठक के बाद इस्तीफे का फैसला लिया या है. रानिल विक्रमसिंघे के कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है कि उन्होंने पार्टी की तत्काल बैठक बुलाई है और स्पीकर से तत्काल संसद का सत्र बुलाने का अनुरोध किया है. बैठक में गोटाबाया राजपक्षे के हटाने पर भी अहम फैसला लिया जा सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.