तालिबान नहीं सुधरेगा! इतनी सी बात पर महिलाओं को बुरी तरह पिटवाया, वीडियो में देखें फिर क्या हुआ हाल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 04, 2022, 05:53 PM IST

महिला अधिकारों का दमन कर रहे हैं तालिबानी.

तलिबान राज में एक बार फिर महिलाओं की पढ़ाई-लिखाई बंद हो गई है. महिलाओं को पढ़ने से रोका जा रहा है.

डीएनए हिंदी: अफगानिस्तान (Afghanistan) की सत्ता में वापसी के बाद तालिबान (Taliban) ने महिलाओं की जिंदगी तबाह कर दी है. महिलाओं शिक्षा के अधिकार के लिए संघर्ष कर रही हैं लेकिन उनकी पढ़ाई पर रोक लगा दी गई है. अपने हक की आवाज उठाने वाली महिलाओं को तालिबानी सजा दे रहे हैं.

शिक्षा के अधिकार के लिए विरोध करने पर तालिबानी अधिकारी छात्राओं को पीट रहे हैं. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. द इंडिपेंडेंट के मुताबिक छात्रों को बुर्का नहीं पहनने पर पूर्वोत्तर अफगानिस्तान के एक विश्वविद्यालय में एंट्री बैन कर दी गई.

Twitter में आज से शुरू होगी छंटनी, आधे कर्मचारियों को निकालेंगे एलन मस्क

पढ़ाई के लिए पिटाई झेल रही हैं अफगानिस्तानी महिलाएं, देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बदख्शां यूनिवर्सिटी के गेट के बाहर तालिबानी पुलिस महिलाओं को पीटते नजर आ रही है. छात्राएं यूनिवर्सिटी के गेट पर पैर से मारकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रही हैं. वहीं मौजूद एक तालिबानी अधिकारी महिलाओं को तितर-बितर करने के लिए पीट रहा है.  

ट्विटर यूजर्स से जुटाए जाने वाले मंथली चार्ज से क्या करेंगे एलन मस्क?


महिलाओं की यूनिवर्सिटी में एंट्री बैन

महिलाओं का कहना है कि उन्हें यूनिवर्सिटी में एंट्री से रोका जा रहा है. खम्मा प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट नकीबुल्लाह काजीजादा ने छात्राओं को भरोसा दिया है कि उनकी बात मानी जाएगी. 

Twitter पर ब्लू टिक की फीस लेकर कितना कमाने वाले हैं एलन मस्क? समझिए पूरा गुणा-गणित

तालिबान राज में महिलाओं की स्थिति दयनीय

सत्ता में आते ही तालिबानी महिला अधिकारों का दमन कर रहे हैं. उन्हें स्कूलों में जाने से रोका जा रहा है. महिलाओं को नौकरी करने से भी रोका जा रहा है. तालिबान में महिलाओं की स्थिति बेहद दयनीय हो गई है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Taliban Afghanistan Women Education Protest