Tarek Fateh Death: ‘जिन्ना मर गया औलाद छोड़ गया’, तारिक फतेह का वो ट्वीट जिसे भुलाए नहीं भूलते लोग

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 24, 2023, 07:45 PM IST

Tarek Fateh Death Viral Tweet

Tarek Fateh Death: पाकिस्तानी मूल के पत्रकार तारेक फतेह के निधन के बाद लोगों को अचानक ही मोहम्मद अली जिन्ना की याद आने लगी है. दरअसल उन्होंने मोहम्मद अली जिन्ना पर एक विवादित ट्वीट किया था. 

डीएनए हिंदी: तारेक फतेह के निधन की खबर (Tarek Fateh Death) आते ही सोशल मीडिया पर रिएक्शन की भरमार हो गई है. सोशल मीडिया यूजर्स उनके पुराने ट्वीट खंगाल रहे हैं और शेयर कर रहे हैं. ऐसा ही एक ट्वीट उन्होंने पाकिस्तान के कायदे आजम मोहम्मद अली जिन्ना के लिए ट्वीट किया था. दरअसल उन्होंने यह ट्वीट एक महिला के जवाब में किया था. महिला ने उनसे सवाल किया था कि नफरत फैलाने के लिए उन्हें कितना पैसा मिलता है जिसके जवाब में उन्होंने विवादित ट्वीट किया था. 

तारेक फतेह ने मोहम्मद अली जिन्ना पर किया था विवादित ट्वीट 
तारेक फतेह से दरअसल एक महिला ने ट्वीट पर पूछा था कि नफरत फैलाने के लिए कितना पैसा मिलता है. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि जिन्ना तो मर गया लेकिन अपनी औलाद मुंबई में छोड़ गया है.’ इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़ आ गई थी तो और कुछ लोगों ने तो उन्हें जमकर सुनाया भी था. पाकिस्तान के कुछ सेलिब्रिटी और सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था.

यह भी पढ़ें: मशहूर पाकिस्तानी लेखक तारिक फतेह का निधन, बेटी ने भावुक पोस्ट कर दी जानकारी 

पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ रहे मुखर 
तारिक फतेह हमेशा ही पाकिस्तान में आतंकी संगठनों को आश्रय देने और बढ़ावा देने का विरोध करते रहे थे. वह सार्वजनिक मंचों पर खुलकर पाकिस्तान की आतंक समर्थित और भारत विरोधी गतिविधियों की आलोचना करते थे. अपने मुखर विचारों की वजह से उन्हें जिंदगी में कई बार फतवे और कट्टर धार्मिक संगठनों का विरोध भी झेलना पड़ा था. पाकिस्तानी मूल के फतेह लंबे समय से कनाडा में रह रहे थे और उन्होंने कई बार भारत की भी यात्रा की थी. वह खुद को भारत का बेटा कहना पसंद करते थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Tarek Fateh pakistan news Mohammad Ali Jinnah world news