BIMSTEC Summit Thailand: थाईलैंड में अगले महीने होने वाली बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक को-ऑपरेशन (BIMSTEC) शिखर सम्मेलन की मेजबानी को तब तक के लिए टाल दिया गया है. जब तक कि नई सरकार का गठन नहीं हो जाता थाईलैंड के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी.
थाईलैंड में फिलहाल एक कार्यवाहक सरकार है, क्योंकि अदालत ने पिछले हफ्ते सरेठा थाविसिन को प्रधानमंत्री पद से हटा दिया था, और उनकी जगह लेने वाली पैतोंगटार्न शिनावात्रा ने अभी तक अपनी कैबिनेट नहीं बनाई है. कुछ दिन पहले ही थाईलैंड की संवैधानिक अदालत ने तत्कालीन प्रधानमंत्री सेरेथा थाविसिन को नैतिकता के उल्लंघन के कारण उनके पद से हटा दिया था, जिससे देश की राजनीति में और ज्यादा उथल-पुथल मच गई है. इससे एक सप्ताह पहले अदालत ने मुख्य विपक्षी पार्टी को भंग करने का आदेश दिया था.
पैतोंगटार्न शिनावात्रा महज 37 साल की उम्र में थाईलैंड के इतिहास की सबसे युवा प्रधानमंत्री भी बन गई हैं. आपको बताते चलें कि थाईलैंड में 3 और 4 सितंबर को BIMSTEC शिखर सम्मेलन का आयोजन होना था जिसमें भारत समेत सभी अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष आने वाले थे. BIMSTEC समूह में कुल 7 देश हैं जिसमें 5 दक्षिण एशियाई देश भारत, नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान और दो दक्षिण पूर्व एशियाई देश थाईलैंड और म्यांमार शामिल हैं.
पीएम मोदी और युनूस की हो सकती है मुलाकात
भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी इस शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 3 सितंबर को थाईलैंड जाने वाले थे, जहां वो अपने समकक्ष से द्विपक्षीय बातचीत करने वाले थे. बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वहाँ अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद युनूस भी BIMSTEC की बैठक में भाग लेने जाने वाले थे.
रिपोर्ट के मुताबिक वहाँ उनकी मुलाकात पीएम मोदी से भी हो सकती है. गौरतलब है कि इसी महीने आरक्षण के विरोध में हुए प्रदर्शन के बाद पूरी बांग्लादेश की राजनीति बदल गई है. शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था जिसके बाद से वहाँ एक अंतरिम सरकार देश को चला रही है. बहरहाल अब समूह के सभी देशों को नई तारीख का इंतजार है.
BIMSTEC समूह की स्थापना 1997 में हुई थी. यह समूह एक बहुपक्षीय संगठन है, जिसका उद्देश्य दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया के बीच आर्थिक और तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देना है. यह संगठन सुरक्षा, व्यापार, निवेश और सांस्कृतिक आदान-प्रदान में सहयोग बढ़ाने का एक प्रमुख मंच है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.