Turkey Mine Blast: तुर्की की कोयला खदान में विस्फोट, 22 की मौत, 50 की हालत गंभीर

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 15, 2022, 07:08 AM IST

Turkey Mine Blast: कोयला खदान में विस्फोट के चलते काफी लोग उसके अंदर ही फंसे रह गए. दबे हुए लोगों को निकालने के लिए राहत एवं बचाव का कार्य जारी है.

डीएनए हिंदी: तुर्की से बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है जहां एक कोयला खदान (Turkey Mine Blast) में अचानक भयंकर विस्फोट हो गया. इसके चलते अब तक 22 लोगों लोगों के मरने की पुष्टि हुई है. इन लोगों के शव मलबे से बाहर निकाल लिए गए हैं. वहीं 50 से ज्यादा लोगों के गंभीर रूप से घायल होने के साथ ही अभी-भी मलबे में कई लोगों के फंसे होने की खबरें सामने आ रही हैं.  

रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना तुर्की के काला सागर तट के पास हुई है. यहां राहत एवं बचाव का कार्य जारी है और खदान में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए अधिकारियों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस विस्फोट को लेकर प्रारंभिक तौर पर वहां के अधिकारियों ने बताया है कि इस कोयला खदान में बने मिथैन गैस की वजह से इतना भयंकर हादसा हो सकता है. साथ ही अभी अन्य कारणों की भी जांच की जा रही है.

भारतीय नौसेना ने INS Arihant मिसाइल का किया सफल प्रक्षेपण, जानें इसकी ताकत और रेंज

राष्ट्रपति ने जारी किया बयान

Turkey Mine Blast हादसे के बाद वहां के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdogan) ने कहा है कि वह अपनी आज होने वाले सभी कार्यक्रम रद्द कर देंगे और शनिवार को दुर्घटनास्थल के लिए उड़ान भरेंगे. इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई थी कि खनिकों को जिंदा निकाला जाएगा और मृतकों की संख्या में इजाफा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी प्रयास जारी हैं.

रूसी सैनिकों का टूट रहा मनोबल, बौखला गए हैं पुतिन, इस वजह से यूक्रेन पर कर रहे बमबारी!  

जिम्मेदारों ने दिया भरोसा

Turkey Mine Blast को लेकर तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका ने कहा है कि यह हादसा तुर्की की सबसे घातक औद्योगिक दुर्घटनाओं में से है.  उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि खदान में से जिंदा निकाले जाने के बाद आठ लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं इस मामले में आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू ने कहा कि इस खदान में कुल 110 लोग काम कर रहे थे. इनमें से कुछ खुद बाहर आ गए, कुछ को बचाया गया और कुछ लोगों की मौत हो गई है. साथ ही अन्य फंसे हुए लोगो को खदान से बाहर निकालने का काम जारी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Turkey Turkey Mine Blast Recep Tayyip Erdogan